पर्सनल फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी, लड़की के भाई और जीजा ने लगाया ठिकाने

इस सनसनीखेज मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई और जीजा रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक घड़ी जब्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने एक लड़की को उसकी पर्सनल फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल करने की धमकी दी थी. जिसके बाद लड़की ने युवक को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब मृतक नहीं माना तो लड़की के भाई और जीजा ने इस युवक के साथ मारपीट कर दी और उसके सिर में पत्थर मार मारकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. मरने वाले युवक को लड़की के भाई और जीजा ने किसी बहाने से बुलाया उसके बाद इस घटना को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बंटेगा बाबा महाकाल का प्रसाद, अयोध्या भेजे आएंगे पांच लाख लड्डू

Advertisement

पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

इस सनसनीखेज मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई और जीजा रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक घड़ी जब्त की है. पुलिस को 8 जनवरी को उमेही नाला स्टाप डेम के नीचे पानी में हर्षित सिंह राजपूत की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी. अपनी जांच के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें मशहूर सिंगर उषा उत्थुप ने NDTV पर सुनाया 'दम मारो दम', मालदीव कंट्रोवर्सी और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुलकर कही ये बात

Advertisement
Topics mentioned in this article