Mid Day Meal में मासूमों को दी जा रही ऐसी दाल, देखर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Mid Day Meal in MP: शहडोल जिले के बुढ़ार ब्लॉक के सेजहाई गांव के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील पर सवाल खड़े हुए है. इसमें बच्चों को दाल के नाम पर पानी दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दाल के नाम पर परोसा जा रहा पानी

Madhya Pradesh News: सरकारी स्कूलों (Government School) में चलाई जाने वाली योजना मिड डे मील, यानी मध्यान्ह भोजन योजना (Mid Day Plan) की शुरूआत तो छोटे और गरीब बच्चों की मदद करने के लिए हुई थी, लेकिन इसमें शामिल अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने इस योजना को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. आए दिन इसको लेकर शिकायतें आती रहती हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले के बुढ़ार ब्लॉक के सेजहाई गांव के सरकारी स्कूल से सामने आया है. यहां मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) के नाम पर पानीदार दाल और चावल परोसा जा रहा है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. मामले की जानकारी पर जनपद बुढ़ार के CEO ने कहा कि जांच कराएंगे और गड़बड़ी सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों ने लगाए आरोप

सेजहाई गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्वयंसहायता समूह मासूम स्कूली बच्चों का मध्यान्ह भोजन डकार रहे हैं. इसके अलावा, यहां पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि जिला पंचायत, जनपद और BRC से लेकर विभाग मध्यान्ह भोजन की मॉनिटरिंग करता है. जिले के ज्यादातर आदिवासी गरीब बच्चे दोपहर को स्कूल से मिलने वाले मध्यान्ह भोजन पर ही आश्रित है.

ये भी पढ़ें :- जहां भगवान को भी मिलती है 'मौत की सजा' : बस्तर में है दुनिया की सबसे अनोखी अदालत

Advertisement

जनपद सीईओ ने कही कार्रवाई की बात

इस पूरे मामले पर जब जनपद बुढ़ार के CEO मुद्रिका सिंह से बात की गई, तो उनका कहना है कि हमने BRC को जांच के लिए कहा है. वह स्कूल जाकर वस्तुस्थिति का पता लगाएंगे. इसके बाद मामले में उचित और सख्त कार्यवाही की जायेगी.

ये भी पढ़ें :- Bhopal: टूटी सड़क सुधारने के लिए दिखी नई पहल, सड़क पर उतर कर हेड कॉन्स्टेबल ने निभाई ये भूमिका

Advertisement
Topics mentioned in this article