श्योपुर पुलिस को चोरों का 'ओपन चैलेंज': पुलिस लाइन में TI और ASI समेत 4 घरों में बड़ी चोरी

Sheopur Crime News: श्योपुर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पुलिस लाइन के भीतर ही बड़ी वारदात को अंजाम दिया. टीआई और एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों के घरों से लाखों की ज्वेलरी और नकदी पार कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sheopur Police Line Theft: आम तौर पर पुलिस ये दावा करती है आप सुरक्षित अपने घरों में नींद लें हम आपकी सुरक्षा के लिए हाजिर हैं...लेकिन मध्यप्रदेश के श्योपुर में लगता है कि अब पुलिसकर्मियों की ही नींद उड़ने वाली है. दरअसल हुआ यूं कि श्योपुर में चोरों ने दुस्साहस की हदें पार करते हुए श्योपुर पुलिस लाइन को ही निशाना बना दिया. चोरों ने एक ही रात में और एक-दो नहीं, बल्कि चार पुलिस अधिकारियों के घरों के ताले चटका दिए. देखा जाए तो पूरे शहर में ही चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस लाइन में हुई चोरी अब चर्चा के केन्द्र में है. 

पुलिस के घर और चोरों की 'दावत'

श्योपुर पुलिस इन दिनों चोरों को पकड़ने का प्लान बना ही रही थी कि चोरों ने एक कदम आगे बढ़कर पुलिस को ही बड़ी चुनौती दे दी. बीती रात चोरों ने पुलिस लाइन में घुसकर एक टीआई (TI) और दो एएसआई (ASI) सहित चार घरों को बड़े आराम से खंगाला. जब पूरा पुलिस लाइन चैन की नींद सो रहा था, तब चोर इन 'खाकी वाले' घरों में अलमारियां खंगाल रहे थे. चोरों ने बड़ी सफाई से इन सूने घरों से सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित करीब 3 से 4 लाख रुपये का माल पार कर दिया. 

सुरक्षा के दावों की खुली पोल

देखा जाए तो पुलिस लाइन किसी भी जिले का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है, जहां चौबीसों घंटे पहरा और पुलिसकर्मियों की आवाजाही रहती है. ऐसे में अगर चोर वहां घुसकर चार घरों के ताले तोड़ देते हैं, तो यह सीधे तौर पर श्योपुर पुलिस की चौकसी पर बड़ा सवालिया निशान है. चोरों ने इस वारदात से साफ संदेश दे दिया है कि उनके लिए न तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही खाकी. जब जिले की सबसे सुरक्षित जगह पर रहने वाले अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता किस पर भरोसा करे? पुलिस अब अपने ही विभाग के साथियों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है.

खाकी के लिए 'नाक का सवाल'

श्योपुर में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन इस घटना ने चोरों के बढ़ते मनोबल को उजागर कर दिया है. पुलिस अधिकारियों के घरों में हुई इस चोरी ने महकमे को बैकफुट पर ला दिया है. जानकारों की मानें तो अक्सर पुलिस लाइन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होता है, ऐसे में क्या चोरों को अंदरूनी जानकारी थी या वे इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें सीसीटीवी और पहरे का भी डर नहीं रहा? अब यह श्योपुर पुलिस के लिए केवल एक चोरी का केस नहीं, बल्कि अपनी साख बचाने का भी सवाल बन गया है.
ये भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News Live: श्योपुर पुलिस को चोरों का ओपन चैलेंज, एक TI और दो ASI सहित चार घरों में चोरी, आज की बड़ी खबरें

Advertisement