मंदसौर में चोरों ने दी बंगले में चोरी को अंजाम, वजनी तिजोरी नहीं टूटी तो उखाड़कर ले गए चोर

Mandsaur News: मंदसौर के एक बंगले में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर कई क्विंटल वजनी की तिजोरी घर से ले गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) की कोतवाली थाना क्षेत्र के दशरथ नगर इलाके में चोरों ने एक बंगले से चोरी की घटना को अंजाम दिया. बेखौफ चोर चोरी की घटना के दौरान कई क्विंटल बजनी तिजोरी को उठाकर बंगले से दूर रेलवे पटरी के पास ले गए, जहां से पुलिस ने तिजोरी को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इलाज के लिए इंदौर गए मालिक तो चोरों ने दे दिया चोरी की घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, बंगले के मालिक तबीयत खराब होने की वजह से इलाज के लिए इंदौर गए हुए हैं. इसी दौरान बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

नगर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि प्रोफेशनल चोरों द्वारा इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है. चोर नंगे पैर चोरी करने आए थे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए. पास के ही एक मकान में भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन मकान मालिक के जाग जाने के कारण वहां चोरी नहीं कर पाए.

कितने रुपये का माल चोरी हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं लगी

उन्होंने कहा कि कितने रुपये का माल चोरी हुआ है यह जानकारी मकान मालिक के वापस लौटकर आने पर ही पता लगेगी. पुलिस मामले में जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात: आज 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ, जानें इसकी खासियत

Topics mentioned in this article