VIDEO: उज्जैन की SBI बैंक का तोड़ा लॉकर, दो करोड़ के जेवर समेत 8 लाख कैश चोरी; CCTV में दिखे चोर

SBI Bank Chori: उज्जैन जिले में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने लॉकर तोड़कर लगभग 2 करोड़ रुपये के गहने और 8 लाख रुपये नकद चुरा लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Robbery in SBI Bank: मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोर लॉकर तोड़कर 2 करोड़ के गहने और नगदी ले गए. घटना का पता सोमवार देर शाम चला. दो चोर बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार, महानंदा नगर में एसबीआई की शाखा है. हर दिन की तरह ड्यूटी के लिए मंगलवार को भी अधिकारी बैंक पहुंचे तो लॉकर में रखे जेवरात गायब मिले. पता चलते ही बैंक में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही माधव नगर पुलिस स्निफर डॉग और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई. एसपी प्रदीप शर्मा भी घटना स्थल पहुंचे और बैंक अधिकारियों से पूछताछ की.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में करीब दो करोड़ के गहने और 8 लाख रुपये नगदी चोरी होने का पता चला है. फाइनल आंकड़ा मूल्यांकन के बाद मालूम पड़ेगा.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में दो चोर

पुलिस को मामले की पड़ताल में पता चला कि चोरी हुए गहने लोगों ने लोन की सुरक्षा के बदले रखे थे. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले तो उसमें दो संदिग्ध नजर आए. पुलिस अब उनकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही हैं. हालांकि, यह अभी पता नहीं चल सका कि चोर दो ही थे या उनके और भी साथी थे.

बैंक कर्मचारी शंका के घेरे में 

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज सुबह कर्मचारी बैंक पहुंचे तो मुख्य द्वार से लेकर लॉकर तक खुले मिले. इस तरह चोर सीधे लाकर खोल जेवरात चुराए उसको देख लगता है कि चोर को इंटरनल जानकारी थी. मामले में कुछ सुराग मिले है, जल्द ही खुलासा कर देंगे. बता दें कि पुलिस को बैंक में सुरक्षा व्यवस्था में भी कई खामियां नजर आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्यों दीदी, क्या आपको भी कभी-कभी चलती है दारू? जीतू पटवारी के बाद चर्चा में आकाश विजयवर्गीय

Topics mentioned in this article