Thief Gang : मकरोनिया में भाई-बहन की जोड़ी ने क्यों मचा दी खलबली? अब खतरनाक गिरोह का भंडाफोड़

Thief Gang News : चोरी की घटनाओं को लेकर परेशान लोगों के लिए तोड़ा राहत वाली खबर है. पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. इस गिरोह में भाई-बहन भी शामिल थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP Crime News : पुलिस ने चोर गिरोह पर लिया एक्शन, आरोपी गिरफ्तार

Thief Gang In Sagar : मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र में चोरी की वारदातों से परेशान लोगों को अब राहत मिल सकती है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें एक भाई-बहन की जोड़ी शामिल थी. यह जोड़ी सुनसान और खाली मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मकरोनिया के एक सुनसान मकान में संदिग्ध लोग रह रहे हैं. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की, जहां आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसकी बहन मौके से फरार हो गई. पुलिस ने मौके से चोरी का सामान भी बरामद किया है, जिसमें नकदी, मोबाइल फोन, और कीमती सामान शामिल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP गजब है: तहसीलदार ने जारी कर दिया पूरे भिंड जिले का डेथ सर्टिफिकेट, खुलासे के बाद मिली ऐसी सजा

Advertisement

लापरवाही भारी पड़ सकती है

मकरोनिया थाना प्रभारी ने बताया कि फरार युवती की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इलाके के लोगों ने पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की है. यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि खाली मकानों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मकानों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें.

Advertisement

ये भी पढ़ें- DAP Crisis : छत्तीसगढ़ के इस जिले में खाद का संकट! समिति प्रबंधकों और किसानों के बीच बढ़ रही तकरार

Topics mentioned in this article