Thief Gang In Sagar : मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र में चोरी की वारदातों से परेशान लोगों को अब राहत मिल सकती है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें एक भाई-बहन की जोड़ी शामिल थी. यह जोड़ी सुनसान और खाली मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मकरोनिया के एक सुनसान मकान में संदिग्ध लोग रह रहे हैं. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की, जहां आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसकी बहन मौके से फरार हो गई. पुलिस ने मौके से चोरी का सामान भी बरामद किया है, जिसमें नकदी, मोबाइल फोन, और कीमती सामान शामिल है.
ये भी पढ़ें- MP गजब है: तहसीलदार ने जारी कर दिया पूरे भिंड जिले का डेथ सर्टिफिकेट, खुलासे के बाद मिली ऐसी सजा
लापरवाही भारी पड़ सकती है
मकरोनिया थाना प्रभारी ने बताया कि फरार युवती की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इलाके के लोगों ने पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की है. यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि खाली मकानों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मकानों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें.
ये भी पढ़ें- DAP Crisis : छत्तीसगढ़ के इस जिले में खाद का संकट! समिति प्रबंधकों और किसानों के बीच बढ़ रही तकरार