Gwalior Crime News: ग्वालियर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की रतवाई बिजौली ब्रांच में सनसनीखेज चोरी की घटना घटित हुई हैं. एक नकाबपोश चोर बैंक (Bank) के पीछे से खिड़की तोड़कर अंदर घुसा है. चोर स्ट्राॅन्ग रूम का चैनल गेट तोड़कर अंदर पहुंचता है और यहां बॉक्स में रखे 112 कस्टमर के 734 PDC (पोस्ट डेटेट चेक) चोरी कर ले गया. हालांकि लौटते समय चोर एक कस्टमर के 6 पीडी चेक का लिफाफा वहीं छोड़कर चला गया. घटना का सीसीटीवी (CCTV) भी सामने आया है, जिसमे यह सारी घटना कैद हुई है.
कब की है घटना?
यह घटना 27-28 अप्रैल की दरमियानी रात 12 से 1 बजे के बीच घटित हुई है. इस सनसनीखेज चोरी का पता सोमवार को को तब चला ज़ब स्टॉफ बैंक खोलने के लिए पहुंचा. घटना पता चलने पर बैंक प्रबंधक ने बिजौली थाना पुलिस को मामले की सूचना दी है. ब्रांच मैनेजर नीरज ढयोड़ी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है. बिजौली थाना क्षेत्र स्थित रतवाई गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच हैं. इसमें नीरज कुमार ढयोड़ी ब्रांच मैनेजर हैं.
पुलिस में दर्ज शिकायत में बैंक प्रबंधक ने बताया कि कैबिनेट बॉक्स में 113 कस्टमर के 740 पोस्ट डेटेट चेक रखे हुए थे, लेकिन चोर इनमें से 112 कस्टमर के 734 चेक चोरी कर ले गया है. एक कस्टमर भानू प्रताप सिंह के 6 चेक एक लिफाफा में ही रखे छोड़ गया है. बैंक प्रबंधन को यही बात समझ नहीं आ रही है कि चोर पोस्ट डेटेट चेक का क्या करेगा और छह चेक क्यों छोड़ गया है?
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले मे बिजौली थाना पुलिस ने बताया कि "बैंक में चेक चोरी की घटना हुई है. चोर के CCTV फुटेज भी मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है."
यह भी पढ़ें : Padma Awards 2025: मध्य प्रदेश की इन विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कार, CM मोहन यादव ने दी बधाई
यह भी पढ़ें : Naxal Operation: बड़े नक्सली अभियान के बीच बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जानिए कितना था इनाम
यह भी पढ़ें : DC vs KKR: दिल्ली vs कोलकाता, किसकी होगी सल्तनत! कौन सा प्लेयर जमाएगा कोटला में रंग, क्या कहते हैं आंकड़े?
यह भी पढ़ें : Ladli Laxmi Yojana: MP में इस दिन मनेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, पूर प्रदेश में शुरु होगा ये अभियान