Gwalior News: ग्वालियर जिले के भितरवार इलाके मे ग्राम सांखनी मे उस समय तनाव का माहौल पैदा हो गया, जब यहाँ स्थिति प्राचीन मठ मंदिर (Mandir) में विराजमान राम जानकी (Ram Janki) की प्रतिमा को वहां पूजा करने वाले पुजारी ने ही खंडित कर दिया. पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया गया है कि ग्राम सांखनी मे लगभग पांच सौ साल पुराना एक हिन्दू मठ है जिसमें श्री राम जानकी व अन्य भगवान भी मंदिर के अंदर विराजमान हैं. मंदिर की देखरेख के लिए काफी ज़मीन भी है. यहां के मुख्य पुजारी के देहावसान के बाद उनके एक भतीजे को पुजारी नियुक्त किया गया है, लेकिन वह नशा करता है और फालतू की हरकतें करता है.
पहले चोरी की घटना को भी दे चुका है अंजाम
यहां लोगों से बात करने में पता चला कि कुछ रोज पहले ही वह पुजारी मंदिर से चांदी के आभूषण चोरी करके अपने साथ ले गया था, लेकिन तब ग्रामीणों ने मामले को रफा दफा कर दिया था, लेकिन अब उसने मंदिर में विराजित भगवान राम जानकी की प्रतिमा ही खंडित कर दी. इस बात की सूचना मिलते ही वहां आसपास के गांव के सैंकड़ों लोग पहुँच गये और आक्रोश बढ़ गया.
पुलिस ने क्या किया?
इस बीच पुलिस ने आरोपी युवा पुजारी को अपनी हिरासत में लेकर पुजारी परिवार के बुजुर्ग सदस्य को मंदिर की पूजा अर्चना का काम सौंप दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मंदिर परिसर मे डेरा डाले हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Crime News: गाड़ी धुलवाने के पैसे मांगने पर फायरिंग; जानिए पुलिस ने क्या किया?
यह भी पढ़ें : Indian Railways: पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान; 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स, 12000 से अधिक गाड़ियों का ऐलान
यह भी पढ़ें : Fertilizers Crisis: सड़क पर फिर उतर गए किसान; सतना-पन्ना मार्ग किया जाम, खाद को लेकर अन्नदाता परेशान
यह भी पढ़ें : Jabalpur News: सावधान! बरगी डैम की गैलरी में बड़ा लीकेज; जानिए जबलपुर कलेक्टर ने क्या कहा?