पहली बारिश ही नहीं झेल पाई नवनिर्मित पुलिया, 15 लाख रुपये लागत बहा पानी में, जानें - पूरा मामला

Barwani New Bridge collapse: बड़वानी जिले में दो महीने पहले बना पुल पहली ही बारिश में बह गया. इससे दो गांवों का आपस में संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बड़वानी में नई पुलिया गिर गई

MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले की पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत निहाली के पांजरिया फलिया में 15 लाख रुपये की लागत से बनी पुलिया मात्र दो माह में ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पांजरिया फलिया के करीब 25 घरों में रहने वाले 100 से अधिक ग्रामीणों के लिए यह पुलिया जीवन रेखा थी. लेकिन, इस पुलिया के ढह जाने से अब इन ग्रामीणों को उफनते नाले को पार करने के लिए जोखिम भरा रास्ता अपनाना पड़ रहा है.

दो महीने में गिर गई पुलिया

ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप

ग्रामीण नानसिंह ने बताया कि पुलिया के निर्माण के दौरान ही घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था. इस बारे में उन्होंने 15 दिन पहले बड़वानी कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. गांव के सरपंच और सचिव की मनमानी के कारण न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है, बल्कि ग्रामीणों की रोजमर्रा की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें :- पन्ना में एक बार फिर चमकी किसान की किस्मत, जमीन से निकला 4.90 कैरेट का बहुमूल्य नगीना

प्रशासन ने नहीं की जांच

इस पूरे मामले पर अगर समय रहते जिला प्रशासन ने जांच की होती, तो लाखों रुपये बचाए जा सकते थे और ग्रामीणों को इस मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता. अनिल रावत, ग्रामीण ने बताया कि हम सब परेशान हैं, क्योंकि हमारी आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. पहले तो पुलिया का निर्माण सही तरीके से किया जाना चाहिए था. अब हमें जान जोखिम में डालकर रास्ता तय करना पड़ रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री ने शायराना अंदाज में बयां किया दर्द-ए-दिल , बोले- तुमने कभी ...'

Topics mentioned in this article