Hunter Became Hunted: छत्तरपुर जिले में एक तेंदुआ द्वारा बछड़े के शिकार करना मंहगा पड़ गया, क्योंकि वह खुद शिकार हो गया और अपनी जान गंवा बैठा. घटना पीरा गांव की है, जहां बछड़े के शिकार के लिए घात लगाए बैठे तेंदुएं ने जैसे ही छलांग लगाया वह शिकार के पास बने कुएं में जा गिरा, जिससे बछड़े समेत उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई.
बछड़े को शिकार बनाने के चक्कर में गई तेंदुएं की जान
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग कुएं से दोनों ही मृत जानवरों को बाहर निकाला. बड़ामलहरा रेंज आफिसर राजेन्द्र कुमार पस्तोर ने बताया कि गुलगंज के नजदीक पीरा गांव की सेंधखुरी बगाई हार में बछड़े का शिकार करने के चक्कर में तेंदुआ और बछड़ा दोनों कुएं में जा गिरे, जिससे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
कुएं में मृत अवस्था में पानी ऊपर तैरते मिले तेंदुआ और बछड़ा
रेंज ऑफिसर ने बताया कि दोनों जानवरों के शव लगभग तीन दिन पुराने है. उन्होंने बताया कि कुंआ मालिक जमना उर्फ बच्चू शाम के वक्त अपने खेत में गया तो कुएं के पास से आ रही दुर्गन्ध के बाद उसने जब कुएं में झांका तो कुएं में तेंदुआ और बछड़ा दोनों मृत अवस्था में पानी ऊपर तैरते मिले.
बछड़े के साथ खड़ी थी उसकी मां, बछड़े को बचाने के मिले निशान
किसान ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी गुलगंज फॉरेस्ट को जानकारी दी और वन विभाग की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मृत बछड़े और तेंदुएं के शव को बाहर निकाला गया. रेंजर ने कहा कि बछड़े के साथ उसकी मां भी साथ रही होगी, क्योंकि गाय द्वारा बछड़े को बचाने को निशान भी देखे गए हैं.
ये भी पढ़ें-व्यापारी करते रहे गुहार, प्रशासन ने शॉपिंग कॉम्पलेक्स पर चलवा दिया बुलडोजर, बिना नोटिस कार्रवाई पर उठे सवाल