Operation Sindoor का असर! भोपाल में इस परिवार ने बेटी का नाम रखा सिंदूरी राफेल, जानिए इनकी कहानी

Operation Sindoor: रिवार का कहना है कि बेटी बड़ी होकर सेना में जाएगी और दुश्मनों को धूल चटाएगी. परिवार का कहना है कि 6 मई को हमारे यहां लक्ष्मी नहीं रानी लक्ष्मीबाई पैदा हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP News: सेना के सम्मान में बेटी का नाम रखा सिंदूरी राफेल

Operation Sindoor: 6 मई 2025 इतिहास के पन्नों में लिखा जा चुका, जब भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया, सेना ने दुश्मन देश पाकिस्तान में धुआं-धुआं कर दिया. भारतीय सेना के साथ-साथ देश के एक-एक नागरिक के लिए 6 मई गौरव का पल था. सेना ने ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा. इसी ऐतिहासिक पल के दिन भोपाल में जैन परिवार में जन्मी एक बेटी का नाम सिंदूरी राफेल रखा है. सेना के सम्मान और शौर्य को सलाम करते हुए परिवार ने ये फैसला लिया. परिवार का कहना है कि बड़ी होकर हमारी बेटी फौज में जाएगी और दुश्मनों को धूल चटाइगी.

परिवार का क्या कहना है?

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक जैन परिवार में 6 अप्रैल को एक बेटी का जन्म हुआ है जिसका नाम परिवार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सिंदूरी राफेल रखा है. जैन परिवार की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है और इसे सेना के सम्मान में एक अच्छी पहल बता रहा है. परिवार का कहना है कि बेटी बड़ी होकर सेना में जाएगी और दुश्मनों को धूल चटाएगी. परिवार का कहना है कि 6 मई को हमारे यहां लक्ष्मी नहीं रानी लक्ष्मीबाई पैदा हुई है.

उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई कायराना करतूत हम कभी नहीं भूल सकते. चुन-चुन कर हमारे 26 परिवारों के सिंदूर को खत्म कर दिया था, आज भी वो पल याद करते हैं तो आंखों में से आंसू आ जाता है.

6 मई को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का एक तरह से पूरे देश में जश्न मनाया गया उसी वक्त भोपाल के एक जैन परिवार में बेटी की किलकारी गूंजी तो सेना के सम्मान में परिवार ने बेटी का नाम ही ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर ‘सिंदूरी राफेल' रख दिया.

यह भी पढ़ें : India Pakistan Attack: यह नया भारत है! CM मोहन यादव ने कहा- 'कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं'

Advertisement

यह भी पढ़ें : Fake Sim Card: रतलाम पुलिस का एक्शन, फर्जी सिम का धंधा करने वाले को दबोचा, इतने रुपये में होता था सौदा

यह भी पढ़ें : भारत-पाक तनाव के बीच BJP मध्य प्रदेश की वेबसाइट हैक

यह भी पढ़ें : Mother's Day 2025: 'बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती', मदर्स डे के बारे में जानिए सबकुछ

Advertisement