Seoni Viral News: शिक्षा का मंदिर यानी विद्यालय अभिभावक बच्चों को इसलिए भेजते हैं ताकि वो शिक्षा हासिल कर सके, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवनी जिले के एक आदिवासी विद्यालय में स्कूल पढ़ने आए बच्चों से अध्यापक द्वारा पैर दबवाने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच के लिए मौके विभाग के अधिकारी पहुंचे गए, लेकिन वहां मौजूद अभिभावकों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
Viral News: टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, कुर्सी से उठ तक नहीं पाए जनाब!
शिक्षिका सुजाता मड़के पर छात्राओं ने पैर दबवाने का आरोप लगाया
मामला जिले के आदिवासी आश्रम का है, जहां तैनात शिक्षिका सुजाता मड़के पर छात्राओं से पैर दबवाने का आरोप लगा है. स्कूल की शिक्षिका द्वारा स्कूल पढ़ने आए छात्राओं से पैर दबवाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शिक्षिका मड़के कुर्सी पर बैठी हैं और करीब 6-7 छात्राएं उनके पैर दबाते हुई दिखाई दे रहीं हैं.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रिपोर्ट के मुताबिक घटना 10-15 दिन पहले का है. आदिवासी आश्रम जहां यह घटना घटी, वह स्कूल डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र के जनता नगर में स्थित है. यह वीडियो बुधवार दोपहर को वायरल हुआ. मामले को लेक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी
वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साए परिजन आदिवासी आश्रम पहुंच गए
वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साए परिजन आदिवासी आश्रम पहुंच गए और आरोपी शिक्षिका सुजाता मड़के से जवाब तलब किया. शिक्षिका ने सफाई में कहा कि, FLN (Foundational Literacy and Numeracy) की ट्रेंनिग में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देना सिखाया जाता है और वह बच्चों को शिक्षा देने की कोशिश कर रही थी.
आरोपी शिक्षिका सुजाता मड़के के खिलाफ विभाग ने शुरू की जांच की कार्रवाई
हालांकि मामले को तूल पकड़ता शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षिका मड़के के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. आश्रम पहुंचे अभिभावक शिक्षिका द्वारा बच्चों से अपने पैर दबवाने का वीडियो देखने के बाद आगबबूला हैं और आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि विभाग जांच के बाद को कदम उठाएगा.
ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: निकाय चुनाव से पहले पैसे बांटते पकड़े गए नेताजी, कांग्रेस ने किया थाने का घेराव