विज्ञापन

MP News: फैक्ट्री की बंद पड़ी चिमनी को रंग दिया धर्म विशेष रंग से, गुरुवार और शुक्रवार को होता था यहां ये हैरान करने वाला काम...

Agar Malwa News:लोगों के विरोध करने पर ये मामला स्थानीय प्रशासन की जानकारी में आया, जिसके बाद सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके और तहसीलदार विजय सेनानी ने मौके का मुआयना किया.

MP News: फैक्ट्री की बंद पड़ी चिमनी को रंग दिया धर्म विशेष रंग से, गुरुवार और शुक्रवार को होता था यहां ये हैरान करने वाला काम...
Agar Malwa: बंद पड़ी चिमनी का कर दिया हरा रंग

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa) के सुसनेर में एक बंद पड़ी जिनिंग फेक्ट्री की चिमनी को धार्मिक स्वरूप देकर वहां धार्मिक गतिविधियां किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से एक वर्ग विशेष के लोग चिमनी के आसपास हरा रंग रंगकर उस स्थान को धार्मिक स्थल का स्वरूप दे रहे थे. फैक्ट्री की इस चिमनी को धार्मिक स्वरूप दिए जाने का हिन्दू संगठनों ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर विरोध किया जा रहा था.

प्रशासन ने किया जगह का मुआयना

लोगों के विरोध करने पर ये मामला स्थानीय प्रशासन की जानकारी में आया, जिसके बाद सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके और तहसीलदार विजय सेनानी ने मौके का मुआयना किया. सोशल मीडिया पर भी इसका काफी विरोध किया गया. हालांकि शनिवार देर रात इस धार्मिक स्थल की देखरेख करने वाले लोगों ने ही इस चिमनी को हरे रंग के स्थान पर दूसरे रंग से रंग दिया था.

एक बाबा भी करते हैं यहां झाड़ फूंक

जानकारी के अनुसार सप्ताह के गुरुवार और शुक्रवार को एक बाबा द्वारा यहां पर झाड़ फूंक भी की जाती है जिसमे बड़ी संख्या में लोग आते हैं.  प्रशाशन के हस्तक्षेप के बाद से फिलहाल इस स्थान पर धार्मिक गतिविधियों पर विराम लग गया है.

ये भी पढ़ें NDTV Impact: बीएससी परीक्षा में सामूहिक नकल मामले में जीवाजी यूनिवर्सिटी ने निरस्त किया दबोह परीक्षा केंद्र, ये होगा नया ए्ग्जाम सेंटर

ये भी पढ़ें CG Mid Day Meal: नौनिहालों के मिड डे मील पर डाका... छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में बच्चों की थाली में न सब्ज़ी, न दाल, सिर्फ़ चावल और हल्दी!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close