लाडली बहनों के खातों में आज आएगी 16वीं किस्त, सीएम मोहन 1.29 करोड़ खातों में ट्रांसफर करेंगे 1574 करोड़ रुपए

सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री 9 सितंबर को दोपहर 1: 30 बजे सिंगल क्लिक में पैसे भेजेंगे.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Ladli Behna Yojana Installment:  मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज लाडली बहना योजना की 16वी किश्त भेजेंगे. मुख्यमंत्री सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं सामाजिक के लाभार्थियों के खातों में कुल 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे.

सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री 9 सितंबर को दोपहर 1: 30 बजे सिंगल क्लिक में पैसे भेजेंगे.

9 सितंबर को लाडली बहनों के खाते में आएगी खुशियों की 16वीं किस्त

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लाडली बहना की 16वीं किश्त ट्रांसफर की सूचना देते हुए बताया कि कल यानी 9 सितंबर को लाडली बहनों के खाते में आएगी खुशियों की 16वीं किस्त. इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी 1.29 करोड़ लाभार्थी लाडली बहनों को शुभकामनाएं भी दी.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेजेंगे 332.43 करोड़ रुपए

इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में भी 332.43 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. बीना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके अलावा अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें-सीएम मोहन ने नए परिसीमन आयोग के गठन का किया ऐलान, दूर होंगी संभागों और जिलों की सीमाओं की विसंगतियां