Terror Tax: गर्ल फ्रेंड का बदला लेने आशिक ने डॉक्टर दंपति से मांगे 15 लाख रुपये, ऐसे देता था धमकी

Terror Tax: पुलिस अब मनीष से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जो कहानी आरोपी ने बताई है वह सच है या किसी और कारण से धमकी दी थी. बताया गया है कि मनीष कई बार डीएचओ दंपति को कॉल और संदेशों के जरिए धमकी दे चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Terror Tax: गर्ल फ्रेंड का बदला लेने आशिक ने डॉक्टर दंपति से मांगे 15 लाख रुपये, ऐसे देता था धमकी

Terror Tax: ग्वालियर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ मनोज कौरव और उनकी पत्नी से वॉट्सएप पर कॉल और मैसेज करके 15 लाख की मांग करने वाले युवक को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह डॉक्टर की पत्नी द्वारा अपने ब्यूटी पार्लर से अपनी गर्ल फ्रेंड को नौकरी से हटाने से नाराज था और उसने यह कदम अपनी प्रेमिका को ब्यूटी पार्लर की नौकरी से हटाए जाने के बदले में उठाया था.

पुलिस का क्या कहना है?

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य अनु बेनीवाल ने बताया कि 20 सितम्बर को आदर्श कॉलोनी निवासी डीएचओ की पत्नी सुनीता कौरव को अज्ञात बदमाश ने वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर 15 लाख की मांग की थी और राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. वह कभी कॉल तो कभी मैसेज के जरिये डॉक्टर दम्पत्ति को लगातार धमकाते हुए रकम मांग रहा था और कह रहा था कि उसे उनकी हत्या की सुपारी दी गई है अगर वे ज्यादा पैसे दे देंगे तो वह उनकी जान बख्श देगा.  

मामला उजागर होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. गोला का मंदिर पुलिस को सूचना मिली कि धमकी देने वाला इस समय जबलपुर के कटनी में मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस कटनी पहुंच गई और आरोपी को पकड़ लिया.

पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष पुत्र रविशंकर प्रधान 26 वर्ष निवासी कटनी के रूप में हुई. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मनीष ने बताया कि उसकी प्रेमिका सुनीता कौरव के ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, जिसे संदिग्ध गतिविधियों का आरोप लगाकर नौकरी से हटा दिया था. इसी बात से नाराज होकर उसने वॉट्सएप पर धमकी भरा संदेश भेजा था.

पुलिस अब मनीष से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जो कहानी उसने बताई है वह सच है या किसी और कारण से धमकी दी थी. बताया गया है कि मनीष कई बार डीएचओ दंपति को कॉल और संदेशों के जरिए धमकी दे चुका है.

आरोपी ने बताया कि धमकी देने के लिए उसने ग्वालियर से ही अपने दोस्त उमेश के दस्तावेजों से सिम खरीदी थी. बाद में उसे तोड़ दिया था. वहीं चिकित्सक के घर पर आरोपी ने अभिभाषक को राजीनामा करने के लिए भेजा था, लेकिन वहां पर बात बनने के बजाय बिगड़ गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhim Army Viral Video: दलित पेशाब कांड पर भीम आर्मी का वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या कुछ कहा

यह भी पढ़ें : Naag Nagin Ka Viral Video: शिवपुरी में किसान के घर बार-बार पहुंच रहा था कोबरा; जानिए क्या थी वजह

Advertisement

यह भी पढ़ें : Fake TTE Caught: ग्वालियर में पकड़ा गया फर्जी टीटीई; वीडियो वायरल होने के बाद इस ट्रेन से दबोचा गया

यह भी पढ़ें : SHRESTHA Yojana: देश की बेस्ट प्राइवेट आवासीय स्कूलों में प्रवेश का मौका; श्रेष्ठ योजना की लास्ट डेट बढ़ी

Advertisement
Topics mentioned in this article