सीहोर के ऑफिसर्स कॉलोनी में घोड़ा पछाड़ सांप से दहशत, भारी मशक्कत के बाद आया काबू में

सीहोर के ऑफिसर्स कॉलोनी में एक घोडापछाड सांप के दिखने से हड़कंप मच गया. जिसे देखकर न सिर्फ राहगीर सहम गए बल्कि जब तक उसे हटाया नहीं गया स्थानीय लोग भी परेशान रहे. काफी मशक्कत करने के बाद उसे काबू में किया जा सका. जानिए क्या है घोड़ापछाड़ सांप?

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Madhya Pradesh News: सीहोर के ऑफिसर्स कॉलोनी में एक घोडापछाड सांप (horsetail snake)के दिखने से हड़कंप मच गया. जिसे देखकर न सिर्फ राहगीर सहम गए बल्कि जब तक उसे हटाया नहीं गया स्थानीय लोग भी परेशान रहे. दरअसल  ऑफिसर्स कॉलोनी (Officers Colony) शहर का पॉश इलाका है. यहां एक अधिकारी के घर की चारदिवारी से सटे पेड़ पर ये सांप बैठा था. लोगों ने तुरंत ही इसका सूचना स्नैक कैचर संजू को दी. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया जा सका. स्नैक कैचर ने पहले तो उसे पेड़ से उतारा उसके बाद बिना किसी उपकरण के उसे काबू में किया. आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं कि क्या होता है घोड़ा पछाड़ सांप.

 

बता दें कि ऑफिसर्स कॉलोनी बांसों के घने झुरमुट और सीवन नदी के पास स्थित है. यहां पर हरियाली से भरपूर वातावरण है.जिससे अक्सर क्षेत्र में कई बार सांप आ जाया करते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब सांप किसी पेड़ पर जा बैठा हो. इससे पहले भी सिहोर में इसी साल एक जज के बंगले पर भी सात फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप मिला था. जब स्नैक कैचर उसे पकड़ने गया तो उसी के पैरों में लिपट गया. स्थानीय लोगों ने स्नैक कैचर को ही बड़ी मुश्किल से बचाया. उससे पहले मुगीशपुर अस्पताल के क्वॉर्टर्स में घोड़ा पछाड़ सांप निकला था. स्नैक कैचर संजू के मुताबिक लोगों की सूचना के बाद उन्होंने बड़े सावधानी के साथ सांप को पकड़ा. ये सांप बेहद ही फुर्तीले होते हैं. जिसकी वजह से उन्हें पकड़ने में भारी मशक्कत होती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: अब बिजलीकर्मियों ने दी आंदोलन की धमकी, कहा- 6 अक्टूबर से राज्य में ब्लैक आउट होगा

Topics mentioned in this article