राजनगर में शिक्षक भर्ती घोटाला ! BEO और 19 शिक्षकों पर केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

Teacher Recruitment Scam : जांच में पता चला कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती की गई थी. साथ ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों और शिक्षकों ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया. वहीं, लाखों रुपये अपने चहेतों के खातों में डाले गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजनगर में शिक्षक भर्ती घोटाला ! BEO और 19 शिक्षकों पर केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

MP News in Hindi : राजनगर में अतिथि शिक्षक भर्ती से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है. इस मामले में तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) समेत 19 शिक्षकों और कई अन्य अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. राजनगर सिविल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, इस घोटाले के तार साल 2017-18 से जुड़े हुए हैं. ये फर्जीवाड़ा राजनगर विकासखंड के कर्री संकुल में हुआ था. आरोप है कि तत्कालीन BEO और संकुल प्राचार्य ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अतिथि शिक्षकों की भर्ती कराई. इसके बाद लाखों रुपये की सरकारी राशि गलत तरीके से अपने चहेतों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई.

8 सालों तक लड़ी लड़ाई

शिकायतकर्ता रविंद्र मिश्रा ने इस घोटाले को उजागर करने के लिए पिछले 8 सालों से लड़ाई लड़ी. उन्होंने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार उन्होंने न्यायालय की शरण ली.

Advertisement

कोर्ट ने दिया ये आदेश

राजनगर सिविल कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमोघ अग्रवाल ने इस मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस को धारा 420, 465, 469, 120 बी के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट ने पुलिस से 30 दिनों के भीतर मामले में आगे की रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

जांच में क्या मिला ?

जांच में पता चला कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती की गई थी. साथ ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों और शिक्षकों ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया. वहीं, लाखों रुपये अपने चहेतों के खातों में डाले गए. शिकायतकर्ता रविंद्र मिश्रा का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार भोपाल और छतरपुर तक शिकायतें कीं, लेकिन हर बार मामले को दबा दिया गया. उन्होंने बताया कि जब भी वह अधिकारियों से न्याय की बात करते, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता. कुछ लोग उन्हें पैसे देकर मामला खत्म करने की बात कहकर धमकाते थे.

पुलिस ने लिया एक्शन 

कोर्ट के आदेश पर राजनगर पुलिस ने 22 जनवरी को इस मामले में FIR दर्ज की. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और सरकारी पैसे के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं पुलिस सभी नामजद आरोपियों की जांच करेगी. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.