Drunken Teacher in Katni: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ तहसील के गोइंद्रा गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल से सामने आए वीडियो ने जिले में शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक कथित रूप से शराब के नशे में दिखाई दे रहा है. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक बच्चों के सामने असामान्य स्थिति में बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आसपास कुछ ग्रामीण भी स्कूल परिसर में मौजूद हैं, जो शिक्षक की हालत पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया गया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
शिक्षा विभाग ने कराई जांच
मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राजेश अग्रहरी ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिलते ही जांच के निर्देश दिए गए थे. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को जांच सौंपने के बाद प्राप्त रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई. इसके आधार पर जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेज दिया गया.
शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई
प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद संबंधित शिक्षक अरविंद कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग का कहना है कि स्कूल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पढ़ाई की जगह हॉस्टल में बच्चे कर रहे काम! कोई बना रहा चाय, तो कोई लगा रहा झाड़ू
इस घटना के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य से जुड़ी जगह पर इस तरह की घटना बेहद परेशान करने वाली है. हालांकि, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आगे भी ऐसी शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.