Vidisha Government School Video Viral: गालीबाज शिक्षक वीडियो वायरल.
Vidisha Government School Teacher's Bullying: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां बच्चे न सिर्फ पढ़ाई बल्कि संस्कार और व्यवहार भी सीखते हैं. लेकिन विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील के मनोरा गांव स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में सामने आई तस्वीरें इस सोच को गलत साबित कर रही है. वहीं, स्कूल के जर्जर शौचालय, टूटे दरवाजे और दूषित पानी की टंकियां साफ तौर पर बदहाल व्यवस्था की कहानी बयां कर रही है.
शिक्षक की गुंडागर्दी सामने आई
स्कूल के दयनीय हालातों को एक स्थानीय ग्रामीण पत्रकार कमल कुशवाह ने वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर उजागर किया. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल में सुधार होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि एक शिक्षक की गुंडागर्दी सामने आ गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक पत्रकार को बुलाकर कुर्सी पर बैठा है और उसे धमकाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. विडिओ में शिक्षक कह रहा है... कहां का बल्लम है, हमसे बात करे, मेरी बिना मर्जी के ऊपर कैसे चढ़ गया. इस दौरान वह गली गलौज करता है और रिपोर्ट लिखवाने की भी धमकी दे रहा है. स्कूल की खामियां उजागर करने वाले पत्रकार कमल कुशवाह का कहना है कि उसने केवल स्कूल की अनियमितताओं को उजागर किया था, इसी बात से नाराज होकर शिक्षक ने उसे बुलाया और गली गलौज कर डराने की कोशिश की.