सिंगरौली में शव बना तमाशा... मुर्दा को जिंदा करने का खेल, तांत्रिक कर रहा था झाड़-फूंक

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. एक व्यक्ति की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिले के चितरंगी सरकारी अस्पताल के पास पिपरिया गांव निवासी तेजबली को जहरीले सांप ने डस लिया. इसके बाद उन्हें चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को घर ले जाने की बजाय अस्पताल परिसर के बाहर रख दिया.

परिजनों की उसकी मौत पर भरोसा नहीं हुआ और न ही डॉक्टर की बात पर विश्वास हुआ. अस्पताल परिसर के बाहर उन्होंने किसी तांत्रिक को बुला लिया. उन्हें उम्मीद थी कि तांत्रिक मृतक को जिंदा कर देगा और उन्होंने तांत्रिक झाड़ फूंक कराना शुरू कर दिया. यह खेल कई घंटों तक चलता रहा, लोग देखकर हैरान हुए कि मुर्दे व्यक्ति को जिंदा कैसे किया जा सकता है.

तांत्रिक ने किया जीवित करने का दावा 

इसी दौरान अस्पताल परिसर के बाहर एक व्यक्ति वहां पहुंचा और खुद को ‘भगत' यानी तांत्रिक बताते हुए मृत व्यक्ति को जिंदा करने का दावा करने लगा. उसने शव के पास ही तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की प्रक्रिया शुरू कर दी. करीब आधे घंटे तक वह शव पर पानी छिड़कता रहा. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तांत्रिक ने अंधविश्वास में मृतक के परिजनों को फंसा लिया, लेकिन कुछ नहीं हो सका.

ये भी पढ़ें- दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, मुंह बोले 51 साल के बड़े पापा ने दिया घटना को अंजाम

Advertisement
Topics mentioned in this article