Superstition in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित बड़ा कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्रों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां एक दो नहीं बल्कि तीन महिलाओं की कब्रों के साथ छेड़छाड़ की घटना बताई जा रही है. यही नहीं, परिजन का आरोप है कि यह सभी कब्रें करीब 50 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं की हैं, जोकि इसी शुक्रवार दफनाई गई हैं. वहीं परिजन का कहना है कि महिलाओं के शवों के साथ छेड़खानी भी की गई है, और सभी कब्रों को पैरों की तरफ से फर्शी हटाकर खोली गई थीं. साथ ही शव पर डाले गए कफन के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. इस मामले में कुछ परिजन के द्वारा तांत्रिक क्रिया किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि मामले की जानकारी लगते ही खंडवा सीएसपी, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और मुस्लिम समाज के लोग कब्रिस्तान पहुंचे. जहां कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस की पूछताछ शुरू
कब्रिस्तान में सामान्यतः आम आदमी की आवाजाही नहीं रहती है. कब्रिस्तान में कौन सी कब्र किसकी है, इसकी जानकारी केवल उसके परिजन को या कब्र खोदने वाले को ही रहती है. इसलिए किसी अन्य व्यक्ति का कब्रों के बारे में जानकारी जुटा पाना मुश्किल रहता है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या इन मृतक महिलाओं की कब्र को खोल कर क्या किया जा रहा था? अब पुलिस इसी गुथ्थी को सुलझाने और आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
क्योंकि यह तीनों कब्रें हाल ही की थीं, इसलिए यह किसी तांत्रिक क्रिया के चलते किया गया कार्य मालूम होता है. इधर कब्रिस्तान कमेटी के कोषाध्यक्ष जाहिद अहमद ने बताया कि, उन्हें जैसे ही जानकारी लगी, तब वे मौके पर पहुंचे. जहां तीन महिलाओं की कब्रें खुली हुई मिली. जो कि किसी शरारती तत्व या किसी तांत्रिक क्रिया के तहत खोली गई हो सकती हैं.
स्थानीय लोगों का क्या कहना है?
यहां मौजूद कुछ लोगों का मानना है कि, इन लाशों के साथ कोई गलत हरकत की गई होगी, क्योंकि महिलाओं के शव पर डले कफन भी अस्त व्यस्त पाये गए हैं. इसलिए इस तरह कि किसी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा.
पुलिस ने क्या कहा?
खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि, पुलिस को कुछ शव के साथ छेड़छाड़ की घटना होने की जानकारी मिली थी. जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर जांच करने पहुंची थी. परिजनों से भी संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है. उनकी सहमति के आधार पर ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और चौकीदार से पूछताछ की जा रही है. यदि कोई छेड़खानी करने वाला व्यक्ति मिलता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां तीनों कब्रें महिलाओं की हैं, और हाल फिलहाल कि इसी शुक्रवार की दफनाई हुई बताई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें : MP Cabinet Meeting: अब सड़क हादसों में मदद करने पर 'राहगीरों' को 25 हजार का इनाम, जानिए मोहन कैबिनेट के फैसले
यह भी पढ़ें : King Cobra: इंदौर को किंग कोबरा की सौगात! स्नैक पार्क और बर्ड पार्क में CM मोहन का दिखा ऐसा अंदाज
यह भी पढ़ें : Indian Railways: 103 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, PM मोदी इस दिन करेंगे शुभारंभ, MP के ये रेलवे स्टेशन शामिल
यह भी पढ़ें : MP Weather: बिन मौसम बरसात! यहां किसानों की मेहनत हुई बेकार; भारतीय किसान संघ ने उठाई ये मांग