SIR फार्म भरने आया 'तलवार सिंह' गिरफ्तार; 2 राज्यों में दर्ज हैं 100 से ज्यादा अपराध

Indore News: डीसीपी ने बताया कि इस कुख्यात बदमाश पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है जिनमें चोरी के साथ ही हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रशीद महाराष्ट्र के कई आपराधिक मामलों में वांछित था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SIR फार्म भरने आया 'तलवार सिंह' गिरफ्तार; 2 राज्यों में दर्ज हैं 100 से ज्यादा अपराध

Indore News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और इसके पड़ोसी महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा आपराधिक वारदातों को कथित तौर पर अंजाम दे चुके एक कुख्यात बदमाश को इंदौर पुलिस (Indore Police) ने चोरी के एक मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश व्यास ने बताया कि अब्दुल रशीद उर्फ तलवार सिंह (54) को शहर के पलासिया थाना क्षेत्र के एक आवासीय 'अपार्टमेंट' में तीन दिसंबर को दिनदहाड़े चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से 7.50 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया है जिसमें एक दोपहिया वाहन और सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

राजेश व्यास ने बताया कि अब्दुल रशीद मूलत: इंदौर का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ साल से महाराष्ट्र के अकोला जिले में रह रहा है. उन्होंने बताया,‘‘अब्दुल रशीद मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का फॉर्म भरने अपने गृहनगर इंदौर आया था. इस दौरान उसने शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.''

डीसीपी ने बताया कि इस कुख्यात बदमाश पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है जिनमें चोरी के साथ ही हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रशीद महाराष्ट्र के कई आपराधिक मामलों में वांछित था.

डीसीपी ने बताया,‘‘हमें पता चला है कि अब्दुल रशीद ने महाराष्ट्र के वर्धा जिले में कुछ साल पहले तलवार से हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और वह मृतक की गर्दन लेकर पुलिस थाने पहुंच गया था. इस वारदात के बाद वह तलवार सिंह के नाम से कुख्यात हो गया.''

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने पेश किया- 2 साल का काम, 3 वर्ष का प्लान; दावे करके बताया- ये विकास का स्वर्णिम दौर

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP हाईकोर्ट अफीम तस्करी मामले में नाराज; तलाशी-जब्ती की रिकॉर्डिंग नहीं किए जाने पर जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Sukma Naxal Surrender: लाल आंतक घुटनों पर; मीडियम भीमा समेत 10 नक्सलियों ने डाले हथियार, जानिए कितना था इनाम

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल; देखिए रिपोर्ट कार्ड, प्रमुख नीतियां और ऐतिहासिक निर्णय