Neemuch News: बीते शुक्रवार रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) निर्देशित और अभिनीत फिल्म स्वतंत्रय वीर सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar) रिलीज हुई. लेकिन, इस फिल्म को उतनी अच्छी शुरुआत नहीं मिली. वहीं, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) जिले के पटेल प्लाजा स्थित सिनेमा हॉल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं किए जाने के कारण भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) सहित विभिन्न भाजपा समर्थित संगठनों से जुड़े युवा नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर पर काली पट्टी बांधकर और काले झंडे दिखाकर सिनेमा हॉल के बाहर विरोध करते हुए धरना दिया. बाद में सिनेमा हॉल मालिक ने सबको आश्वासन देकर धरना खत्म कराया.
यहां अब तक नहीं दिखाई गई फिल्म
दरअसल, 22 मार्च को पूरे देश में वीर सावरकर पर बनी फिल्म स्वतंत्रय वीर सावरकर रिलीज हुई. लेकिन, नीमच में इस फिल्म का प्रदर्शन अब तक नहीं किया गया. इस बात की जानकारी मिलने पर भाजपा समर्थित युवा कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के अंदर फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया गया तो आगे वो सिनेमा हॉल की तालाबंदी करेंगे.
सिनेमा हॉल मालिक ने लिया संज्ञान
विरोध प्रदर्शन के बाद सिनेमा हॉल के मैनेजर मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा की और बुधवार से इस फिल्म को प्रदर्शित करने का भरोसा दिलाया. इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने सहमति देते हुए विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया.
ये भी पढ़ें :- "हर महिला सम्मान की हकदार", सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर कंगना ने किया पलटवार, जानिए क्या है पूरा मामला?
ऐसा रहा है फिल्म का कलेक्शन
स्वतंत्रय वीर सावरकर फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने तीन दिनों में लगभग 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले दिन 1.05 करोड़, दूसरे दिन 2.27 करोड़ और तीसरे दिन 2.7 करोड़ का कलेक्शन किया है. बता दें कि इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना 30 किलो तक वजन कम किया.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: GGP ने छत्तीसगढ़ के 10 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानिए किस पर लगाया चुनावी दांव