Swachhta Hi Seva Abhiyan: खट्‌टर झाबुआ के सफाई मित्रों से करेंगे संवाद, PM कर चुके हैं 'मन की बात'

Swachhata Hi Seva: केन्द्रीय मंत्री मध्य प्रदेश के झाबुआ शहर के सफाई मित्र एवं स्वच्छता टीम से ऑनलाइन संवाद करेंगे. उल्लेखनीय है कि 25 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में झाबुआ शहर में वेस्‍ट-टू-वेल्‍थ अवधारणा पर आधारित प्‍लास्टिक अपशिष्‍ट एवं अनुपयोगी सामग्री से तैयार किए गए 3-आर पार्क की सराहना की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Swachhta Hi Seva Abhiyan 2024: देश भर में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा (Swachhta Hi Seva Abhiyan) राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान प्रारंभ हो रहा है. इसके अंतर्गत आज 13 सितंबर को शाम 4:30 बजे केन्द्र सरकार (Central Government) द्वारा इस आयोजन के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की जाएगी. केन्‍द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खटटर (Manohal Lal Khattar), केन्‍द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) के साथ देश के राज्यों के मंत्रीगण शामिल होंगे. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रमुख कार्य करने वाले नगरीय निकायों के सफाई मित्रों, संगठनों और संस्थाओं से चर्चा करेंगे.

ऑनलाइन संवाद होगा

केन्द्रीय मंत्री इस मौके पर प्रदेश के झाबुआ शहर के सफाई मित्र एवं स्वच्छता टीम से ऑनलाइन संवाद करेंगे. उल्लेखनीय है कि 25 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में झाबुआ शहर में वेस्‍ट-टू-वेल्‍थ अवधारणा पर आधारित प्‍लास्टिक अपशिष्‍ट एवं अनुपयोगी सामग्री से तैयार किए गए 3-आर पार्क की सराहना की थी.

Advertisement

नगर पालिका झाबुआ द्वारा अपने शहर में 3-आर पार्क विकसित किया गया है. इसमें 9000 प्‍लास्टिक बॉटल और 43 टायरों सहित लगभग 2240 किलोग्राम प्‍लास्टिक से विभिन्‍न कलाकृतियाँ जैसे हेलीकॉप्‍टर, कार, भवन, बैंच, सोफा एवं दीवार आदि निर्मित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : PM Modi ने 'मन की बात' में की झाबुआ के सफाई कर्मियों की सराहना, जानिए वेस्ट मटेरियल में क्या है खास

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM JANMAN Yojana: बैगा बस्तियों की राह हुई आसान, इस योजना में देश की पहली सड़क बालाघाट में तैयार

यह भी पढ़ें : CM डॉ मोहन यादव का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेने के मामले में इस अपर कलेक्टर को तुरंत किया सस्पेंड

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indore Rape Case: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- MP में सेना के जवान सुरक्षित नहीं, लूट-गैंगरेप जंगलराज