स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 - 2025 में इंदौर फिर चैंपियन? सुपर लीग कैटेगरी में शामिल हुए इंदौर, उज्जैन और बुधनी

Number One Cleanest City Award: इंदौर शहर के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 के नामांकन में अव्वल आने पर सीएम डा. मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, बुधनी और शाहगंज को विभिन्न श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Swachh Survey 2024-2025 number 1 clean city Indore

Swachch Survey 2024-25: भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 -2025 के तहत सम्मानित शहरों घोषणा कर दी है. देश के सबसे स्वच्छ शहर में लगातर 7 बार शुमार रहा मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने नामांकन में एक बार फिर अव्वल आया है. इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में एमपी के 8 शहरों ने नामांकन हासिल किया है. 

इंदौर शहर के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 के नामांकन में अव्वल आने पर सीएम डा. मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, बुधनी और शाहगंज को विभिन्न श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

ये भी पढ़ें-CCTV Man: कौन है मध्य प्रदेश का सीसीटीवी मैन? सुर्खियों में आया हेलमेट में सीसीटीवी कैमरा लगाकर घूम रहा शख्स!

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 17 जुलाई को राजधानी दिल्ली में करेगी पुरस्कृत

रिपोर्ट के मुताबिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 में स्वच्छ सिटी के रूप में नंबर वन आए शहर को आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों में राजधानी दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के सुपर लीग कैटेगरी में इंदौर, उज्जैन और बुधनी शहर को शामिल किया गया है. 

इंदौर एक बार फिर जीत सकती है सबसे स्वच्छ शहर का खिताब 

गौरतलब है इंदौर शहर लगातार 8वीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया है. 17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु करेंगी. प्रदेश के आठ शहरों को इस राष्ट्रीय आयोजन में सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें-CM Dubai Visit: दुबई के लिए आज रवाना होंगे सीएम मोहन, भारतीय मूल के उद्योगपतियों से 'ब्रांड मध्य प्रदेश' कार्यक्रम में करेंगे मुलाकात

Advertisement

सुपर लीग श्रेणी में शामिल है इंदौर,उज्जैन और बुधनी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के सुपर लीग श्रेणी में मध्य प्रदेश इंदौर,उज्जैन और बुधनी को शामिल किया गया है. इस श्रेणी में सिर्फ वे शहर सम्मिलित किए जाते हैं,जिन्होंने पिछले तीन सालों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो और उत्तरोत्तर प्रगति की संभावनाएं सृजित की हों. इसी प्रकार राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले शहरों में भोपाल,देवास और शाहगंज शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें-Rakshabandhan Uphar: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, रक्षा बंधन पर लाडली बहनों को मिलेगा यह खास उपहार

Advertisement