Swachh Survekshan 2024-25 Awards: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मध्यप्रदेश ने एक बार फिर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देशभर में स्वच्छता की नई मिसाल कायम की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के सम्मान समारोह में इंदौर को 'सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़' श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया जाना प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है. उल्लेखनीय है कि विगत 7 वर्षों से स्वच्छ शहरों की श्रेणी में इंदौर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था. इंदौर के साथ भोपाल, देवास, शाहगंज, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन एवं बुधनी को भी विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त होना इस बात का प्रमाण है कि पूरा मध्यप्रदेश अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत बन चुका है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस सफलता के लिए प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों के नागरिकों, विशेषकर स्वच्छताकर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को स्पेन यात्रा के दूसरे दिन जारी संदेश में यह बात कही.
राष्ट्रपति ने उज्जैन का किया जिक्र
राष्ट्रपति ने कहर कि "स्वच्छता मेरे संस्कार और स्वभाव का हिस्सा रहा है. पिछले वर्ष मैंने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित सफाई मित्र सम्मेलन में सहभागिता कर सफाई भी की थी. मेरे लिए वह सम्मेलन सबसे महत्वपूर्ण सम्मेलनों में से एक रहा है."
इंदाैर ने रचा कीर्तिमान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने हमेशा की तरह एक बार फिर टॉप किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सभी राज्यों को स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा में शामिल होने का अवसर मिला है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में अग्रणी शहरों की एक लीग बनाई गई, जिसमें इंदौर को शीर्ष स्थान मिला. इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2024 में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की नवीन श्रेणी "स्वच्छ लीग अवार्ड" में सर्वश्रेष्ठ शहर बना है.
धार्मिक नगरी उज्जैन को स्वच्छ लीग अवार्ड
सीएम मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छ लीग अवार्ड में धार्मिक नगरी उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में शीर्ष स्थान मिला है. इसी प्रकार 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में बुदनी सर्वश्रेष्ठ शहर बना है. जबकि 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले स्वच्छ शहरों में भोपाल दूसरे, जबलपुर पांचवें और ग्वालियर 14वें स्थान पर रहा है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छता में प्रॉमिसिंग शहर का स्टेट अवार्ड ग्वालियर को मिला. पचास हजार से तीन लाख जनसंख्या वाले स्वच्छ शहरों में देवास प्रथम स्थान पर रहा. उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी पहले ही बन चुका है.
यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan 2024-25 Awards: स्वच्छता में विश्रामपुर की चमक, एक छोटे से नगर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan Awards: राष्ट्रपति के हाथों MP के 8 शहरों का सम्मान, स्वच्छ सर्वेक्षण में इनका नाम
यह भी पढ़ें : Out of Turn Promotion: मोस्ट वांटेड आतंकी को पकड़ने पर रतलाम के दो पुलिसकर्मियों का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
यह भी पढ़ें : Chandan Smuggler: 4.5 करोड़ रुपये का दुर्लभ चंदन पकड़ाया, मंदसौर में तस्करों पर पुलिस का एक्शन