IND-Afghan T20 Match: ग्वालियर में टी 20 मैच पर सस्पेंस, स्टेडियम देखकर लौटी BCCI की टीम

बीसीसीआई की टीम को बाकी व्यवस्थाएं तो ठीक ठाक लगीं, फ्लड लाइट भी ठीक थी, जो थोड़ी बहुत तकनीकी दिक्कतें दिखी उन्हें भी फटाफट ठीक करा दिया गया, लेकिन टीम को पिच को लेकर कुछ समस्याएं नजर आई . पिच स्पेशलिस्ट को उस पर घास अपर्याप्त लगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

T20 India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच ग्वालियर (Gowlaior) के शंकरपुर में निर्मित नए स्टेडियम में पहला T20 मैच होगा या नही इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. बीसीसीआई (BCCI) की टीम ने बीती रात ग्वालियर पहुंचकर स्टेडियम (Gwalior Cricket Statium) और बाकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लेकिन बगैर कोई जवाब दिए लौट गई. 

टीम ने जांची और परखी व्यवस्था

 शहर की सीमा से लगे शंकरपुर में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का मुआयना करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की टीम ग्वालियर पहुंची. इसमें बीसीसीआई के मैच रेफरी प्रकाश भट्ट, वेन्यू इंचार्ज सुमित मल्लपुर कर, ब्रॉडकास्टिंग कमेटी सदस्य प्रशांत बिष्ट, राशिद ख्वाजा शामिल थे. टीम के प्रत्येक सदस्य ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र के मुताबिक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की और मौका-मुआयना भी किया.

पिच को लेकर है दिक्कत

सूत्रों की मानें, तो बीसीसीआई की टीम को बाकी व्यवस्थाएं तो ठीक ठाक लगीं, फ्लड लाइट भी ठीक थी, जो थोड़ी बहुत तकनीकी दिक्कतें दिखी उन्हें भी फटाफट ठीक करा दिया गया, लेकिन टीम को पिच को लेकर कुछ समस्याएं नजर आई . पिच स्पेशलिस्ट को उस पर घास अपर्याप्त लगी. साथ ही पिच पर दरार भी नजर आई. उन्होंने यह भी कहा कि जब मैच में बमुश्किल दो सप्ताह का समय ही शेष है. यानी 14 जनवरी को मैच होना है. मैच होने की हालत में टीमों की आवक 12 या 13 जनवरी को हो जाएगी. ऐसे में इतनी जल्दी घास कैसे उगेगी ?  उनका यह भी कहना था कि इस समय सर्दी का सीजन है, जिसमें घास उगने में समय लगता है. हालांकि, जीडीसीए की पदाधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि घास उगाने के लिए  दस दिन पर्याप्त है, ऐसे में इस समस्या को हल कर लिया जाएगा. साथ ही दरार भी खत्म हो जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कानून व्यवस्था पर सख्त CM मोहन यादव, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को सौंपी संभागों की जिम्मेदारी

 ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय आहूजा ने बताया कि टीम की ओर से बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी. इसके बाद 2 दिन में निर्णय हो जाएगा कि ग्वालियर में क्रिकेट मैच होगा या नहीं. अगर यह मैच ग्वालियर को मिलता है, तो ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच के 14 साल का वनवास खत्म हो जाएगा.

मैच को लेकर लोगों में है खासा उत्साह

मैच भले ही अभी तय नहीं हुआ हो, लेकिन ग्वालियर के लोगों में इसे लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पिछले 14 वर्षों से ग्वालियर की धरती पर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP के ई-नगर पालिका पोर्टल पर हुआ साइबर हमला, 412 शहरी इलाकों को करता है कवर

Advertisement