Surya Mitra: सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट में इंवेस्टमेंट का मौका, सौर ऊर्जा पर मिलेगी छूट

Surya Mitra: इस योजना के तहत सबस्टेशन लोड की सौ प्रतिशत क्षमता पर सौर परियोजनाएं स्थापित की जा सकती हैं. मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम ने इन परियोजनाओं के लिए डेवलपर्स के चयन के लिए पहले ही निविदाएं जारी कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Solar Energy: सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट में मिलेंगे निवेश के व्यापक अवसर

Surya Mitra Yojana: सौर ऊर्जा (Solar Energy) को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) 10 जून को भोपाल में 'सूर्यमित्र कृषि फीडर योजना शिखर सम्मेलन' (Surya Mitra Krishi Feeder Yojana Sammelan) आयोजित करेगी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 'वोकल फॉर लोकल' विजन के आधार पर, शिखर सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य डेवलपर्स और हितधारकों को बोली प्रक्रिया, वित्तीय संरचना और तकनीकी विशिष्टताओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है.

ऊर्जा आत्मनिर्भरता

अधिकारी ने कहा, "राज्य लगातार एक के बाद एक प्लांट चालू करके सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है, जिससे इसकी बिजली उत्पादन क्षमता में सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. यह शिखर सम्मेलन मध्य प्रदेश के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता, किसान सशक्तीकरण और स्वच्छ ऊर्जा नेतृत्व की दिशा में एक कदम है."

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 2030 तक 500 गीगावाट सौर क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है और किसानों सहित विभिन्न हितधारकों को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Advertisement

अधिकारी ने कहा, "कृषि को लाभदायक बनाने और सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही करीब 8,000 समर्पित कृषि फीडर स्थापित किए हैं."

कैसा है प्लान?

इस योजना के तहत सबस्टेशन लोड की सौ प्रतिशत क्षमता पर सौर परियोजनाएं स्थापित की जा सकती हैं. मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम ने इन परियोजनाओं के लिए डेवलपर्स के चयन के लिए पहले ही निविदाएं जारी कर दी हैं.

Advertisement
इन परियोजनाओं का संचालन सरकार के साथ 25 वर्षीय बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) के तहत किया जाएगा. उन्होंने कहा, "सौर ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण पहलू खपत के बिंदु पर इसका उत्पादन और उपयोग करना है."

उन्होंने बताया कि किसानों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए, खासकर सिंचाई के लिए उनके खेतों के पास सौर ऊर्जा पैदा करके और आय के अवसर पैदा करके, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय पीएम-कुसुम योजना को लागू कर रहा है.

यह भी पढ़ें : PM Kusum Yojana: बंजर जमीन से भी होगी आय, CM मोहन ने कहा किसान लगाएं सोलर सिस्टम, सरकार देगी साथ

Advertisement

यह भी पढ़ें : ₹1 करोड़ का इनामी सुधाकर; युवाओं को हिंसक बनाने वाला नक्सली टीचर, कभी शांति चाहता था... जानिए पूरी कहानी

यह भी पढ़ें : Galileo! जंगल का रक्षक, शिकारियों का काल; नौरादेही टाइगर रिजर्व में बेल्जियन स्निफर डॉग की ऐसी है धाक

यह भी पढ़ें : Eid ul Adha Mubarak: किंग ऑफ वर्ल्ड से ताज तक; बकरीद पर खास रहे ये बकरे, लाखों की लगी बोली, जानिए खूबियां