Survey on Abuse in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोग सबसे ज्यादा गाली देने वालों में शामिल हैं. गालियों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि भोपाल के 63 प्रतिशत लोग गालियां देते हैं. उसके बाद ग्वालियर और इंदौर आता है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि गालियां देने में लड़कियां या महिलाएं भी कम नहीं हैं, जो पूरे प्रदेश में 28 प्रतिशत हैं. सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के फाउंडर व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (रोहतक, हरियाणा) के प्रोफेसर सुनील जागलान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में बेसलाइन सर्वे किया गया था.
रिपोर्ट में वो 10 जिले भी सामने आए हैं, जिनके लोग गालियों का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं. सर्वेक्षण मां, बहन, बेटी से संबंधित अपशब्दों (गालियों) के उपयोग, उनके सामाजिक प्रभाव और लोगों की धारणाओं को समझने के लिए आयोजित किया गया. सर्वेक्षण का उद्देश्य समाज में गालियों के प्रचलन को कम करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने हेतु डेटा उजागर करना था.
- भोपाल: 63%
- ग्वालियर: 58%
- इंदौर: 56%
- शिवपुरी: 55%
- नरसिंहपुर: 55%
- सीहोर: 53%
- दमोह: 53%
- सागर: 52%
- रीवा: 52%
- रतलाम: 52%
मध्य प्रदेश के 68 फीसदी पुरुषों ने स्वीकार किया कि वो गालियों का प्रयोग करते हैं. हालांकि, महिलाओं में गाली का प्रचलन काफी कम है, यह 28 प्रतिशत है. मध्य प्रदेश का औसत निकाले तो मध्य प्रदेश में लगभग आधे लोग यानी औसतन 48% लोग गालियां देते हैं.
युवा कहां से सीखते हैं गालियां
42% युवा (लड़के और लड़कियां दोनों) ने बताया कि वे गालियां ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और फिल्मों से सीखते हैं.
गालियों और हास्य का संबंध
54% लोगों ने स्वीकार किया कि बिना महिला-विरोधी चुटकुलों या गालियों के जोक्स उन्हें हास्यास्पद नहीं लगते.
सामूहिक प्रतिक्रिया
जब भीड़ (गांव की चौपाल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, या बड़े समूह) से पूछा गया कि "कितने लोग गाली देते हैं" तो 98% लोगों को हंसी आई.
सर्वेक्षण के लिए उपयोग किए गए प्रश्न
क्या आपने पिछले एक महीने में मां, बहन, या बेटी से संबंधित अपशब्द (गाली) सुने हैं?
- a) हां/नहीं
- b) यदि हां, तो कितनी बार: 1-5, 6-10, 10 से अधिक
ऐसी गालियां किन परिस्थितियों में आपने सुनीं या इस्तेमाल कीं?
- a) गुस्से में
- b) मजाक में
- c) रोज़मर्रा की बातचीत में
- d) सोशल मीडिया/ओटीटी/फिल्म
आपके क्षेत्र में मां, बहन, बेटी से संबंधित गालियां कितनी आम हैं?
- a) बहुत आम
- b) कभी-कभी
- c) शायद ही कभी
- d) बिल्कुल नहीं
क्या आप मानते हैं कि मां, बहन, बेटी से संबंधित गालियाँ देना सामाजिक रूप से स्वीकार्य है?
- a) पूरी तरह स्वीकार्य
- b) आंशिक रूप से स्वीकार्य
- c) अस्वीकार्य
क्या आपको लगता है कि फिल्में, टीवी, या सोशल मीडिया ऐसी गालियों के उपयोग को बढ़ावा देते हैं?
- - हां/नहीं
ये भी पढ़ें- 2 साल से लापता विदिशा की किशोरी पाकिस्तान बॉर्डर पर मिली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा