सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 14 जजों के ट्रांसफर की सिफारिश की, एमपी और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी शामिल

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में 14 जजों के तबादले की सिफारिश की है, जिसमें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज अतुल श्रीधरन का छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज संजय अग्रवाल का इलाहबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने सोमवार को देशभर में कई हाईकोर्ट के 14 जजों के तबादले की सिफारिश की है. इसमें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज अतुल श्रीधरन भी शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट जा सकते हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज संजय अग्रवाल का भी इलाहबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर होगा. इनमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज भी शामिल हैं, उनका भी तबादला हो जाएगा. सिफारिश में पटना और बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी हैं.

जज का नामवर्तमान हाईकोर्टप्रस्तावित हाईकोर्ट
अतुल श्रीधरनमध्य प्रदेशछत्तीसगढ़
संजय अग्रवालछत्तीसगढ़इलाहबाद
जे. निशा बानुमद्रासकेरल
दिनेश मेहताराजस्थानदिल्ली
अवनीश झिंगन 

[PHC: पंजाब एवं हरियाणा]

राजस्थानदिल्ली

अरुण मोंगा

[PHC: पंजाब एवं हरियाणा]

दिल्लीकेरल
संजय कुमार सिंहइलाहबादमद्रास
रोहित रंजन अग्रवालइलाहबादकलकत्ता

मानवेंद्रनाथ रॉय

[PHC: आंध्र प्रदेश]

गुजरातआंध्र प्रदेश

दोनाडी रमेश

[PHC: आंध्र प्रदेश]

इलाहबादआंध्र प्रदेश
संदीप नटवरलाल भट्टगुजरातमध्य प्रदेश
चंद्रशेखरन सुधाकेरलदिल्ली 
तारा वितास्ता गणजूदिल्लीपटना
शुभेंदु समंताकलकत्ताआंध्रपदेश


सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का प्रस्ताव अब कानून एवं न्याय मंत्रालय प्रोसेस करेगा. जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तबादले के आदेश जारी कर देंगी. इसके बाद सभी जज अपने ट्रांसफर वाले कोर्ट में पदभार संभालेंगे.