Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore) के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमरगढ़ वॉटरफॉल के पास पांच लोग फंस गए थे. जिनका रेस्क्यू करने के लिए शाहगंज की स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर 1 घंटे से मशक्कत कर रही थी.
पिकनिक मनाने के लिए आए थे लोग
बारिश के दिनों में अक्सर लोग पिकनिक मनाने के लिए शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमरगढ़ वॉटरफॉल के पास जाते हैं क्योंकि यहां बहुत ही मनमोहक और सुंदर नजारा देखने को मिलता है. बीते कुछ सालों में भी यहां लोग बारिश के दौरान फंस गए थे. जिन्हें पुलिस ने निकाला था. बताया गया है कि रविवार की शाम को शाहगंज पुलिस को सूचना मिली की पांच लोग वॉटरफॉल के पास फंस गए हैं, जिनका रेस्क्यू करने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और लगभग एक घंटे बाद उनका सफल रेस्क्यू कर लिया गया.
भोपाल से पिकनिक मनाने आ थे पांच लोग
इस संबंध में शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि एक घंटे से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अमरगढ़ वॉटरफॉल के पास फंसे हुए पांच लोगों को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. जिसके बाद पांचों लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर लिया गया है. आपको बता दें शाहगंज के पास अमरगढ़ वॉटरफॉल में भोपाल से पिकनिक मनाने आए लोग तेज बारिश के कारण बाढ़ में फंस गए थे. बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने जानकारी दी की जिला प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है. रेस्क्यू किए गए लोग सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमरगढ़ वॉटरफॉल के पास पांच लोग फंस गए थे.