Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में बने DSP ने लिखी सफलता की नई इबारत

CGPSC 2025: महज 23 वर्ष में डीएसपी बनकर पूरे जिले का नाम रोशन करने वाले तुषार मंडावी की सफलता ने ममता नगर मोहल्ले के हर युवा की आंखों को सपने से भर दिया है. तुषार की उपलब्धि की खबर जैसे ही फैली पूरा मोहल्ला उनके घर पहुंचा गया और तुषार को अपने कंधों पर उठा लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CHHATTISGARH GUARD'S SON TUSHAR MANDAVI, BECOMES DSP AT AGE OF 23

Gaurd Son Become DSP: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2025) में डीएसपी पद पर चयनित हुए राजनांदगांव जिले के तुषार मंडावी उनके लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं, जो साधनों और संसाधनों का रोना रोते हुए बिखर जाते हैं. जज के गार्ड के बेटे तुषार मंडावी के डीएसपी पद चयन की खबर ने पूरे मंडावी कुनबे की आंखों को बड़े सपनों से भर दिया है. तुषार मंडावी महज 23 वर्ष की उम्र में डीएसपी पद पर चयनित होकर सफलता की नई इबारत लिखी है.,

महज 23 वर्ष में डीएसपी बनकर पूरे जिले का नाम रोशन करने वाले तुषार मंडावी की सफलता ने ममता नगर मोहल्ले के हर युवा की आंखों को सपने से भर दिया है. तुषार की उपलब्धि की खबर जैसे ही फैली पूरा मोहल्ला उनके घर पहुंचा गया और तुषार को अपने कंधों पर उठा लिया. 

ये भी पढ़ें-Success Story: रायपुर के दो भाइयों ने किया कमाल, एक छोटे से आइडिया ने कर दिया मालामाल!

दिन-रात की मेहनत कर पीएससी परीक्षा में हासिल की सफलता

गौरतलब है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित ताजा परिणाम में डीएसपी पद पर चयनित हुए तुषार मंडावी अभी जिला न्यायालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत हैं. नौकरी के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं होता, लेकिन तुषार ने दिन-रात की मेहनत कर पीएससी परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की.

जिला न्यायालय में बाबूगिरी करते हुए डीएसपी बने तुषार मंडावी

जिला न्यायालय राजनांदगांव न्यायालय में बतौर बाबू कार्यर्त तुषार मंडावी ने अपने पहले प्रयास में पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल की. तुषार की सफलता ने युवाओं में नई उम्मीद जगाई है कि जुनून हो तो कोई भी मंज़िल मुश्किल नहीं है. तुषार मंडावी की सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो नौकरी के साथ भी बड़े सपने देखते हैं.

ये भी पढ़ें-एक ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए लगती है होड़, घर छोड़ खुशी-खुशी किराए पर रहते हैं अभिभावक!

लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे तुषार ने नौकरी के साथ पीएससी परीक्षा की तैयारी की और अंततः उनकी मेहनत रंग लाई. परिणाम आने के बाद तुषार की सफलता में पूरा मोहल्ला जश्न में डूबा गया.परिचित ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ तुषार को घर तक छोड़ने आए. 

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!

सीजीपीएससी ने 21 नवंबर को जारी किया था फाइनल रिजल्ट

गत 21 नवंबर को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें जिला जज की सुरक्षा में तैनात गार्ड के रोहित मंडावी के बेटे 23 वर्षीय तुषार मंडावी ने पहले ही प्रयास में सफलता का परचम लहरा दिया. राजनांदगांव न्यायालय में बाबू के पद पर तैनात तुषार के समर्पण को अब हर कोई उनको सैल्यूट कर रहा है.

Advertisement

जिस कोर्ट में पिता गार्ड हैं, उसी कोर्ट में बाबू तैनात थे तुषार

खास बात यह है कि जिस कोर्ट में उनके पिता न्यायाधीश की सुरक्षा में तैनात हैं. उसी कोर्ट में तुषार में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत हैं. तुषार मंडावी बताते हैं पिता का संघर्ष ही उनका मार्गदर्शन रहा है. अपने पहले ही प्रयास में कठिन परीक्षा पास करने वाले तुषार को सरकारी नौकरी के चलते पढ़ाई के लिए बहुत काफी कम समय मिलता था.

ये भी पढ़ें-चिल्लर पार्टी चला रहा था रंगदारी गिरोह, रईस घरों के बच्चों को बनाते थे निशाना, गैंग सरगना भेजा गया जेल 

हिंदी मीडियम से उच्च शिक्षा हासिल करने वाले तुषार मांडवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया. बीजापुर के डीएसपी नवीन एक्का को भी अपना मार्गदर्शक बताने वाले तुषार मांडवी ने कहा कि वो समाज के लिए समर्पित होकर काम करना चाहते हैं.

सीजीपीएससी परीक्षा में देवेश प्रसाद साहू ने किया था टॉप

उल्लेखनीय है 21 नवंबर को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2025 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ था. इस परीक्षा में कुल 17 सेवाओं में 246 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 7 और DSP के 21 पद थे. इस परीक्षा में देवेश प्रसाद साहू ने टॉप किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-पीने से रोका तो शराबी पति ने खाया सल्फास, पुख्ता करने के लिए पत्नी ने भी खा लिया जहर, अब अस्पताल में जद्दोजहद!