Success Story Satish Sanpal: मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले 40 वर्षीय सतीश सनपाल ने स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. शुरुआती दिनों में किराने की दुकान खोली, लेकिन वह भी सफल नहीं हुई. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे. परिणामस्वरूप, मध्य प्रदेश से दुबई तक का उनका सफर महज 11 साल में उन्हें टॉप अरबपतियों की सूची में शामिल कर गया.
सतीश ने मध्य प्रदेश के कटनी व जबलपुर में कई काम किए, लेकिन बार-बार असफल रहे. पढ़ाई बीच में छोड़ने के कारण उन्हें कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली. इसके बाद, अन्य भारतीय कामगारों की तरह, सतीश भी छोटे-मोटे काम करने के मकसद से दुबई गए. वहां उन्होंने कम समय में अपना बिजनेस एम्पायर खड़ा कर लिया.
आज सतीश अपने परिवार के साथ दुबई के बुर्ज खलीफा में रहते हैं. लग्जरी लाइफ जीते हैं. जून 2025 में बेटी इसाबेला के पहले जन्मदिन पर उन्होंने उसे गुलाबी रंग की रोल्स रॉयस कार उपहार में दी. सतीश की शादी तबिंदा से हुई है. इनके पास कई लग्ज़री कारें और एक यॉट भी है. सोशल मीडिया पर इन दिनों सतीश सनपाल की सक्सेस स्टोरी वायरल हो रही है.
सतीश सनपाल की कंपनी
दुबई में शुरुआती दिनों में सतीश ग्राहकों को शेयर बाजार के दलालों से जोड़ने में मदद करते थे. साल 2018 में उन्होंने ANAX होल्डिंग नामक निवेश फर्म शुरू की. यह फर्म देखते ही देखते वित्तीय बाजार, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और मीडिया सहित कई क्षेत्रों में सक्रिय हो गई.
दुबई में 12 करोड़ का बंगला
सतीश सनपाल ने कोरोना महामारी की आपदा को अवसर में बदल लिया. कोरोना काल में सतीश ने दुबई की अंडर वैल्यूड प्रोपर्टी में तगड़ा निवेश किया और अब वो प्रोपर्टी दस गुना बढ़ गई, जिससे भी सतीश के पास अथाह पैसा आया. इनके पास दुबई हिल्स में 12 करोड़ का बंगला है. मीडिया की खबरों में दावा किया जा रहा है कि सतीश का सपना साल 2034 तक दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में शामिल होने का है.
यह भी पढ़ें- Success Story: राजस्थान की बहनों व मध्य प्रदेश के भाई-बहन ने रचा इतिहास, एक साथ बने अफसर
यह भी पढ़ें- IAS Saumya Jha: बच्चों में AI से खत्म किया गणित का खौफ! एमपी के IPS की कलेक्टर बेटी का कमाल
यह भी पढ़ें- Success Story: पति की मौत के बाद अंजू यादव बनीं DSP, अब तक 4 बार लगी सरकारी नौकरी