Success Story: 9 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, 10वें प्रयास में इस ट्रिक से जज बना पराग पाराशर

Parag Parashar Success Story:  न्यायिक सेवा परीक्षा में नौ बार फेल होने वाले पराग पाराशर नोएडा जिले के दनकौर गांव के रहने वाले हैं. 10वें प्रयास में MP Civil Judge (Junior Division) Exam 2022 पास कर जज बने हैं. जानिए पराग की Success Trick, Preparation Journey और Topper List.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Success Story of Parag Parashar MP Civil Judge: प्रतियोगी परीक्षाओं में एक-दो बार असफल होने के बाद अभ्यर्थी मायूस होकर अक्‍सर तैयारी छोड़ देते हैं, मगर पराग पाराशर की सक्‍सेस स्‍टोरी सबसे अलग है. पराग ने Judicial Service Exam में 9 बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी. उन्होंने मेहनत करना कभी नहीं छोड़ा और किताबों से दोस्ती बनाए रखी. नतीजा यह रहा कि दसवीं बार के प्रयास में पराग Civil Judge (Junior Division) बन गए. 

ये भी पढ़ें- MPPSC Result: अजीत म‍िश्रा बने एमपीपीएससी टॉपर, 19 में से 13 DSP पदों पर मह‍िलाओं ने मारी बाजी

Madhya Pradesh Judicial Service (Junior Civil Judge) Exam 2022 के नतीजे 12 नवंबर 2025 की रात जारी किए गए. पराग पाराशर ने मेरिट सूची में 20वां स्थान प्राप्त किया है. असफलताओं का लंबा दौर देखने के बाद जब सफलता मिली तो परिवार और गांव में जश्न का माहौल छा गया. हर कोई पराग के हौसले और जज्बे की मिसाल देने लगा.

ये भी पढ़ें- MPPSC Civil Judge Exam 2022 Result: इंदौर की Bhamini Rathi बनीं टॉपर, देखें पूरी सूची

पराग पाराशर का इंटरव्यू

NDTV से खास बातचीत में पराग पाराशर ने बताया कि उन्होंने असफलता को ही अपनी ताकत बना लिया. हर बार फेल होने पर वे अपनी गलतियों में सुधार करते गए और आखिरकार 2025 में सफलता हासिल कर ली. पराग का कहना है क‍ि “अगर ठान लो तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. फेल होने के बावजूद हौसला बनाए रखना बहुत जरूरी है, ताकि खुद को अगली परीक्षा के लिए तैयार किया जा सके.” 

ये भी पढ़ें- MP सिविल जज में 19वीं रैंक: निवाड़ी के पृथ्वीपुर की बेटी अदिति ने छोटे स्कूल से निकल छू लिया आसमान !

Advertisement

Delhi University से की LLB, Maharishi University से LLM

मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में चयनित पराग पाराशर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के दनकौर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने Delhi University से 2019 में LLB और Maharishi University, Noida से 2021 में LLM की डिग्री ली. LLB के बाद उन्होंने 2020 से Judicial Services की तैयारी शुरू की. इस दौरान उन्होंने UGC NET और JRF भी क्वालिफाई किया. 

ये भी पढ़ें- Success Story: कृषक केमिस्ट की बेटी बनीं जज, विशाखा गतवार ने मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक

Advertisement

छह राज्यों में दस प्रयास

पिछले पांच वर्षों में पराग पाराशर ने छह राज्यों में कुल दस बार न्यायिक सेवा की परीक्षा दी. सफलता उन्हें Madhya Pradesh Judicial Service (Junior Civil Judge) Exam 2022 में मिली. उन्होंने राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में दो-दो बार, जबकि उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक-एक बार परीक्षा दी थी. Madhya Pradesh उनका दूसरा प्रयास था.

परिवार से मिला समर्थन

पराग पाराशर का जन्म 5 जुलाई 1995 को शिवचंदन पाराशर और आशा लता के घर हुआ. उनके पिता बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में अध्यापक हैं, जबकि मां भी टीचर हैं. उनकी पत्नी कृतिका शुक्ला पीएचडी कर रही हैं. बड़े भाई मोहित पाराशर राजस्थान के लोक निर्माण विभाग (PWD) में अधिशासी अभियंता हैं. लगातार फेल होने पर भी पर‍िवार ने हर बार पराग का हौसला कम नहीं होने द‍िया.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bhamini Rathi Success Story: बस ऑपरेटर की बेटी भामिनी ने MP सिविल जज परीक्षा में हासिल की 1st रैंक, ऐसे लिखी सफलता की कहानी

पराग पाराशर की सफलता की ट्रिक

पराग ने बताया कि न्यायिक सेवा परीक्षा में Prelims, Mains और Interview के बाद फाइनल रिजल्ट आता है. उनके अनुसार “मेरे इंटरव्यू में हमेशा अच्छे नंबर आते थे, लेकिन मुख्य परीक्षा के नंबर कम होने से मेरिट में जगह नहीं बन पा रही थी. दसवें प्रयास में मैंने Mains Preparation पर ज्यादा फोकस किया, Mock Tests दिए, Answer Writing Practice की और हर नए केस को जोड़कर जवाब लिखने की आदत डाली. यही ट्रिक मेरे काम आई.”

उनके भाई मोहित पाराशर के अनुसार, “महज 15 हजार की आबादी वाले गांव दनकौर से अभी तक कोई IAS, IPS या Civil Judge नहीं बना था. पराग अपने गांव के पहले सिविल जज बने हैं.”

MP Civil Judge 2022 Topper: इंदौर की भामिनि राठी रहीं टॉपर

Madhya Pradesh Civil Judge (Junior Division) Exam 2022 में Indore की Bhamini Rathi ने पहला स्थान प्राप्त किया. उन्होंने 450 में से 291.83 अंक हासिल किए. दूसरे स्थान पर Hartarit Kaur Parihar (281.83) और तीसरे पर Riya Mandhania (281.50) रहीं.

टॉपर्स के नाम व अंक

Unreserved Category

  1. भामिनि राठी – 291.83
  2. हरतरीत कौर परिहार – 281.83
  3. रिया मंधान्या – 281.50
  4. अरित गुप्ता – 278.17
  5. देवेश पांडेय – 277.50
  6. अनुष्का प्रजापति – 276.67
  7. प्रिया दर्शन गोस्वामी – 276.00
  8. अंकित सिंह राजपूत – 274.33
  9. विशाखा गतवार – 271.67
  10. मानषी जैन – 270.50
  11. ऋषभ राय – 270.33
  12. आंचल जायसवाल – 269.00
  13. कविश ठाकुर – 267.33
  14. आयुषी जैन – 267.17
  15. मुस्कान मंसूरी – 266.33
  16. अदिति सनोदिया – 266.33
  17. ओशिन सिंह सोलंकी – 265.67
  18. अंशुल श्रीवास्तव – 265.50
  19. अदिति जैन – 264.83
  20. पराग पाराशर – 264.50
  21. मीमांसा दुबे – 263.00
  22. प्रशांत सिंह – 262.00
  23. आयुषी रघुवंशी – 259.00
  24. शुभांशु सोनी – 259.00
  25. निधि राजपूत – 258.67
  26. मानसी सिंह तोमर – 257.83
  27. शुभम चौबे – 257.83
  28. ताशा परमार – 257.50
  29. रोहित जैन – 257.17
  30. दीपेश अवस्थी – 256.83
  31. सत्याम पांडेय – 256.83
  32. अमन श्रीवास्तव – 256.50
  33. समीक्षा जैन – 255.67
  34. द्विज सिंह सेंगर – 255.67
  35. भावना गुप्ता – 255.50
  36. गिरजेश सिंह बघेल – 255.50
  37. नंदिनी पटेल – 254.83
  38. नंदिनी शर्मा – 254.00
  39. आकाश मिश्रा – 253.50
  40. किरण – 253.00
  41. मुस्कान अरोड़ा – 250.00

OBC Category

  1. क्रातिक बघेल – 247.50
  2. ईश्वर दयाल पटेल – 247.17
  3. अर्पण चौधरी – 246.33
  4. मीनू कुशवाहा – 241.83
  5. मोनिका साहू – 238.33

SC Category

  1. लोवनीश जगधाने – 242.50