विदिशा में छात्रों का कलेक्ट्रेट पर हंगामा, बोले- उम्र बीत रही, लेकिन नहीं निकल रहीं नौकरी के लिए भर्तियां

Vidisha Students Protest at Collectorate: विदिशा में छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया और भर्ती प्रक्रिया में देरी और अनियमितता को लेकर नाराजगी जताई. छात्रों का कहना है कि वे कई वर्षों से नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में देरी के कारण उनकी उम्र बीत रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vidisha Hindi News: सरकारें वादे करती हैं, घोषणाएं करती हैं, लेकिन जब जमीनी सच्चाई से सामना होता है, तब तस्वीरें बदल जाती हैं. विदिशा में आज वही तस्वीर देखने को मिली, जब सैकड़ों छात्र भर्ती प्रक्रिया में देरी और अनियमितता को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. गुस्साए छात्रों ने दो घंटे तक परिसर में डेरा डाले रखा और जब तक कलेक्टर नहीं पहुंचे, तब तक धरने से नहीं हिले.

सड़कों पर सैकड़ों छात्रों ने मार्च किया. हाथों में पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए रैली निकाली. जब कलेक्ट्रेट पर पहुंचे तो ऑफिस के सामने ही छात्र धरना देने बैठ गए. छात्रों का कहना है कि वो कई वर्षों से नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन नौकरी की तैयारी का इंतजार करते उम्र बीती जा रही है.

लगभग एक घंटे से ज्यादा धरना देने के बाद कलेक्टर अंशुल गुप्ता छात्रों के बीच पहुंच गए. छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी मांगों को जल्दी से पूरा करने की अपील की. कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को सरकार के पास जल्द पहुंचाया जाएगा.

छात्रों ने दिए सुझाव

छात्रों ने कहा कि जिस तरह बोर्ड परीक्षाओं का कैलेंडर पहले से घोषित होता है, उसी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं और भर्तियों का भी वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाए. इससे युवाओं की तैयारी भी फोकस्ड होगी और अनिश्चितता खत्म होगी.

Advertisement

छात्रों का कहना है कि अगर भर्ती समय पर होगी तो समय पर तैयारी हो सकेगी. भर्ती लंबे अंतराल के बाद नहीं निकाली जानी चाहिए, ताकि उनकी उम्र ही बीत जाए.

ये भी पढ़ें- युवक को पीटने का आरोपियों ने बनाया वीडियो, वायरल होने से आहत हुआ तो पीड़ित ने उठाया खौफनाक कदम

Advertisement