Dog Bite Case: आवारा कुत्ते ने 9 लोगों पर किया हमला, इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे घायल

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम मालगांव में एक आवारा कुत्ते ने नौ लोगों पर हमला किया, जिनमें महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं. घायल सभी को खंडवा मेडिकल कॉलेज-सह-ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी को एंटी-रेबीज वैक्सीन की पूरी डोज दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dog Bite Case: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा दिया. ग्राम मालगांव में इस कुत्ते ने एक साथ कई लोगों पर हमला कर दिया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. Dog Bite से 9 लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल हैं. सभी घायल खंडवा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे.

खंडवा जिले के ग्राम मालगांव टेमी में मंगलवार को सुबह-सुबह एक आवारा कुत्ते ने कई ग्रामीणों पर हमला किया. अचानक हुए इस हमले से लोग भाग-दौड़ करने लगे. कुछ ही मिनटों में कुत्ते ने 9 लोगों को काट लिया. ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्ते को भगाया और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया.

महिला और बच्ची पर सबसे पहले हमला

डॉग बाइट की शिकार महिला शर्मिला बाई ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ मजदूरी के लिए जा रही थीं. तभी अचानक एक आवारा कुत्ता उनकी बेटी की ओर झपटा. बेटी को बचाने की कोशिश में कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया. उन्होंने बताया कि आसपास से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें- वो सरेआम गला रेतता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे...बालाघाट के खौफनाक हत्याकांड का सच क्या है?

अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

घटना की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को खंडवा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल लाया गया. सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि कुल 9 लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकी का इलाज जारी है.

Advertisement

सभी को दी जाएगी एंटी-रेबीज डोज

डॉ. कौशल ने बताया कि सभी घायलों को एंटी रेबीज वैक्सीन की पूरी डोज दी जाएगी, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी कुत्ते ने काटा है, तो बिना देरी किए अस्पताल पहुंचकर तुरंत इलाज करवाएं.

ये भी पढ़ें- Delhi Blast में नया खुलासा! आतंकी मसूद अजहर से कनेक्शन; गिरफ्तार हुई जैश की महिला विंग हेड डॉ. शाहीना – देखें तस्वीर

Advertisement

गांव में दहशत, प्रशासन हुआ सतर्क

घटना के बाद मालगांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. वहीं स्थानीय प्रशासन ने गांव में नगर निगम की टीम भेजने की तैयारी शुरू कर दी है, जो आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी.