MP में 'भ्रष्टों' को महिला ने ऐसे सिखाया सबक, कोर्ट में गाय बांधकर कहा- ये रखो रिश्वत

Tikamgarh News: टीकमगढ़ में एक महिला से रिश्वत मांगी गई, उसके पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं थे, तो SDM कोर्ट में गाय लेकर पहुंच गई. कहा कि मेरी गाय बेचकर आप लोग रिश्वत के पैसे बांट लेना. हालांकि, महिला के आरोपों को भारती मिश्रा ( SDM) बलदेवगढ़ ने पूरी तरह से निराधार बताया है. इस मामले में SDM ने जांच के निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अधिकारियों रिश्वत नहीं दे पाई महिला तो SDM कोर्ट में बांध दी गाय, कहा -इसे बेचकर बांट लेना पैसे.

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ तहसील में गुरुवार को एक अजीब घटना देखने को मिली, जब एक महिला अपनी पालतू दुधारू गाय लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंची और अधिकारियों से रिश्वत देने का अनोखा तरीका अपनाया. महिला ने कहा, "मेरी गाय बेचकर आप लोग रिश्वत के पैसे बंट लेना, लेकिन मेरी जमीन पर जो कब्जा किया जा रहा है, उस पर स्थगन दे दो"

"पहले पैसे लाओ, फिर काम होगा"

यह मामला केलपुरा गांव की राम कुंअर लोधी से संबंधित है, जिनकी जमीन पर दबंग प्रमोद तिवारी द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है. जमीन का खसरा नंबर 1021/6/1 है, और यह छतरपुर-बल्देवगढ़ हाईवे पर स्थित है. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में शिकायत करने पर उन्हें भगा दिया गया और कहा गया कि पहले पैसे लाओ, फिर काम होगा.

हाईवोल्टेज ड्रामा किया

इस घटना ने मौके पर सैकड़ों लोगों को आकर्षित किया, जो महिला के इस साहसिक कदम को देखने आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अनियमितताओं के खिलाफ इस तरह का कदम उठाना आवश्यक है.

जब महिला बल्देवगढ़ एसडीएम कोर्ट पहुंची, तो वहां से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई. महिला ने बताया कि उसे लंबे समय से रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा था. इसके बाद उसने अपनी गाय को कोर्ट के बाहर बांधकर एक घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया. महिला ने कहा, "यह मेरी सम्पत्ति है, जिसे मैं लेकर आई हूं. इसे बेचकर आप अपनी रिश्वत ले लेना, लेकिन मेरी जमीन का स्टे दे दो."

यहां मच गई हलचल

टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ तहसील में हलचल मच गई. महिला ने आरोप लगाया कि अगर स्थगन 15 दिन बाद लेना हो, तो पैसे नहीं लगेंगे, लेकिन तत्काल स्थगन के लिए 50 हजार रुपये की मांग की गई है.

Advertisement

महिला बोली- बिना पैसे के कोई बात नहीं होती

महिला ने कहा कि तहसील और एसडीएम ऑफिस में बिना पैसे के कोई बात नहीं होती. हालांकि, बलदेवगढ़ की एसडीएम, भारती मिश्रा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि महिला और उसके परिजनों के आवेदन पर नौ महीने पहले स्थगन दिया गया था, जिसके अनुसार विवादित जमीन पर कोई निर्माण नहीं होगा. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में गुमराह कर रही है और उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस निर्माण पर रोक लगानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

सैकड़ों लोगों का ध्यान खींचा

इस मामले ने सरकारी दफ्तर के बाहर खड़े सैकड़ों लोगों का ध्यान खींचा, और स्थानीय समुदाय ने महिला के साहस की प्रशंसा की. प्रशासन के इस मुद्दे पर अब भी बहस जारी है, और महिला ने अपने अधिकारों के लिए खड़े होकर एक नई मिसाल कायम की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Betul में पहले हुई बहस, फिर इनके बीच हो गई भयंकर हाथापाई, 10 से ज्यादा बार दे चुके थे नोटिस

महिला के आरोपों को SDM ने बताया निराधार

इस मामले पर जब NDTV ने भारती मिश्रा ( SDM) बलदेवगढ़ से बात की, तो उन्होंने महिला के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया. उन्होंने कहा कि स्थगन पूर्व में जारी कर दिया गया था. इसलिए फिर से जारी करना उचित नहीं है. वो महिला मेरे पास आई थी, मैंने तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं. तहसीलदार जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी हम उस पर कार्रवाई करेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- रतन टाटा ने अमिताभ की फिल्म में लगाए थे करोड़ों रुपये, ऐसा क्या हुआ कि खींच लिए थे हाथ, जानें यहां