
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों ने हमला किया है. फॉरेस्ट के अमले को अपना शिकार बनाया है. ये इतने हावी थे कि वन विभाग की टीम से ट्रैक्टर छुड़ा कर ले गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में वन अमले के लोग भी घायल हुए हैं. फिलहाल इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है, जिसके बाद पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करवाया जाएगा. बता दें, कि ये पूरी घटना खंडवा जिले के गुड़ी फारेस्ट रेंज के नागौतर की है.
अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध तरीके से ट्रैक्टर चलाकर वन भूमि को खेती के लिए तैयार किया जा रहा था. जैसे ही इसकी सूचना वन विभाग को मिली, तो विभाग की टीम कार्रवाई करने अमखुजरी के जंगल में पहुंची. लेकिन टीम के आने से पहले ही अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. मुखबिर की सूचना पर वहीं ट्रैक्टर जब्त करने वन विभाग की टीम खंडवा के रायपुर ग्राम पहुंची.
पथराव कर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया
जब ट्रैक्टर जब्त कर टीम गांव से निकली तो अगले ही गांव में उनपर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में महिलाएं भी शामिल थी. मामला बढ़ता देख वन विभाग की टीम ट्रैक्टर छोड़ अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से भाग निकली लेकिन इस घटना का वीडियो किसी वनकर्मी ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
अतिक्रमणकारियों ने ट्रैक्टर को रायपुर ग्राम में छिपाकर रखा
दरअसल, खंडवा के गुड़ी रेंज के आमा खुजरी में अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर चलाकर वन भूमि को खेती के लिए तैयार कर रहे थे, जिसकी सूचना वन अमले को लगी, तो वन विभाग की टीम जंगल पहुंची. तब तक अतिक्रमणकारी ट्रैक्टर लेकर फरार हो चुके थे, जिसके बाद गुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि अतिक्रमणकारियों ने ट्रैक्टर को खंडवा के रायपुर ग्राम में छिपाकर रखा है.
20 से 25 लोगों ने वन अमले पर अचानक से पथराव किया
मुखबिर की सूचना पर गुड़ी रेंज का बल रायपुर पहुंचा और ट्रैक्टर जब्त कर अपने साथ लाने लगा. लेकिन कुछ ही दूर जाते ही ग्राम नागौतर के पास 20 से 25 लोगों ने वन अमले पर अचानक से पथराव कर दिया. हमलावरों के हाथों में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी भी थी. हमले के बाद वन अमला सहम गया और अपने आप को बचाने की कोशिश करने लगा. बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन कर्मचारी घायल भी हुए हैं. हमलावर अतिक्रमणकारियों ने वन अमले से ट्रैक्टर भी छुड़ाकर लिया.
गुड़ी रेज के रेंजर नरेंद्र पटेल ने बताया कि हमलावर पहले से ताक में बैठे थे. जैसे ही हम ट्रैक्टर जब्त कर नागौतर पहुंचे, वहां पथराव और लाठी डंडों से हमारी टीम पर हमला बोल दिया गया. हमलावरों के साथ महिलाएं भी थी. फिलहाल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज कर थाने में शिकायत की जा रही है.
ये भी पढ़ें- PM Modi LIVE: आज हर आतंकी जान चुका है कि हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है...