Sports News: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के Asian Games में Gold जीतने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने इन शब्दों में दी बधाई

इससे पहले चीन के हांगचोओ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के हॉकी स्पर्धा में भारतीय पुरुष टीम के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अभिषेक और हरमनप्रीत ने जापान के खिलाफ गोल दागे. 23 सितंबर से शुरू हुए एशियन गेम्स में 13वें दिन अब तक भारत ने कुल 95 पदक हासिल कर लिए हैं. इनमें 22 गोल्ड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
source: एक्स (पूर्व ट्ववीटर)
खेल:

Sports News: भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने एशियाई खेलों (Asian Games) में गोल्ड मेडल जीतकर देशवासियों को झूमने का एक मौका दे दिया है. भारत की हॉकी टीम ( Indian Hockey Team) ने जापान (Japan) को फाइनल मुकाबले में आसानी से 5-1 से हरा दिया. जिसके बाद भारत हॉकी का एशिया (Asia) में चैंपियन (Champion) बन गया. भारत की जीत के बाद देश की जानी- मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट के माध्यम से अपने बधाई संदेश और शुभकामनाएं भारतीय टीम को दी है.

कमलनाथ ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी अपने सोशल एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की. इस पोस्ट के माध्यम से पूर्व सीएम ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी और कहा,  "बधाई टीम इंडिया भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. इस ऐतिहासिक जीत पर सभी भारतवासी हर्षित हैं. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. पूरे देश को आप पर गर्व है."

ये भी पढ़ें: Burhanpur: राशन के अनाज की कालाबाजारी करते हुए दो वाहनो को तहसीलदार ने किया जब्त, जंगल से चल रहा था गोरखधंधा

सोशल मीडिया पर रहते हैं सक्रिय

कांग्रेसी नेता कमलनाथ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है और हर महत्वपूर्ण विषय या घटना पर अपनी राय सोशल मीडिया की पोस्ट के माध्यम से जरूर रखते हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसे देखते हुए वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखाई देते हैं.

भारत ने खेल से जीता दिल

इससे पहले चीन के हांगचोओ में खेले जा रहे एशियाई खेलों के हॉकी स्पर्धा में भारतीय पुरुष टीम के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अभिषेक और हरमनप्रीत ने जापान के खिलाफ गोल दागे. 23 सितंबर से शुरू हुए एशियन गेम्स में 13वें दिन अब तक भारत ने कुल 95 पदक हासिल कर लिए हैं. इनमें 22 गोल्ड हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Kawardha: जनता को रिझाने की कोशिश, चुनाव आचार संहिता से पहले मंत्री अकबर ने किए ताबड़तोड़ लोकार्पण और शिलान्यास

Topics mentioned in this article