कोहरे का कहर: ग्वालियर-इटावा हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने कार को रौंदा, 4 लोगों की मौके पर मौत

Gwalior Car Accident Death: ग्वालियर में घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. हादसा महाराजपुरा थाना क्षेत्र में बंटू ढाबा के सामने हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल में अचानक बदले मौसम और घने कोहरे के चलते ग्वालियर- इटावा हाईवे (Gwalior Etawah Highway) पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां कार सवार सभी चारों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं, जो भिंड जिले के रहने वाले थे. हादसा ग्वालियर से 20 किमी दूर महाराजपुरा थाना इलाके में स्थित बंटू ढाबा के सामने हुआ है.

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह लगभग 8 बजे हुई. घटना के दौरान घना कोहरा था और विजिविलिटी दो सौ से 500 मीटर के बीच थी. कार सवार भिंड से ग्वालियर जा रहे थे. इनमें से एक का ग्वालियर में पॉलिटेक्निक का पेपर था. जैसे ही उनकी कार बंटू ढाबा के सामने से गुजर रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी.

तेज थी एक्सीडेंट की टक्कर

टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर से हुई आवाज सुनकर ढाबे पर बैठे और आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गे. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन कार सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी. शवों को निकालने के लिए कार को कटर से काटना पड़ा था.

ये हैं मृतक

पुलिस ने बताया कि मृतकों में सौरभ शर्मा निवासी मेहगांव जिला भिंड, ज्योति यादव निवासी भिंड और भूरे प्रजापति निवासी गोरमी जिला भिंड शामिल हैं. अभी चौथे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सौरभ गुरुवार को ही आगरा से बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा देकर गांव लौटा था. वह आज ग्वालियर में पॉलिटेक्निक का पेपर देने जा रहा था. वहीं, मृतका ज्योति दो बच्चों की मां है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP-Chhattisgarh News Live: प्लास्टिक की बोतल में शराब का अनुभव लेंगे मंत्री जी! यहां पढ़ें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें