MP में सपा ने उतारे 35 उम्मीदवार, बुधनी से CM शिवराज को टक्कर देंगे मिर्ची बाबा

MP Election News : कुछ दिनों पहले ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिर्ची बाबा ने मुलाकात की थी. अखिलेश यादव ने संकेत दिए थे कि मिर्ची बाबा किसी विशेष सीट से चुनाव लड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
बुधनी से सपा ने मिर्ची बाबा को दिया टिकट

SP Candidate List MP Election : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के मैदान में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी पूरी तैयारियों के साथ उतर रही है. सपा ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की. इसमें 35 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. सपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की विधानसभा सीट बुधनी से मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें : विधायकों का रिपोर्ट कार्ड: 'भूख' को भूल गए माननीय, 'शहरी चकाचौंध' पर पूछे सबसे ज्यादा सवाल

अखिलेश यादव से मिले थे मिर्ची बाबा

कुछ दिनों पहले ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिर्ची बाबा ने मुलाकात की थी. अखिलेश यादव ने संकेत दिए थे कि मिर्ची बाबा किसी विशेष सीट से चुनाव लड़ेंगे.

अखिलेश यादव से पहले मिर्ची बाबा कमलनाथ और अन्य कांग्रेस नेताओं के करीबी रह चुके हैं. मिर्ची बाबा महीनों से जेल में बंद थे और आरोप साबित न होने के चलते बाहर आ गए हैं.

शुक्रवार को जारी अपनी सूची में समाजवादी पार्टी ने 35 उम्मीदवार घोषित किए हैं. 

यह भी पढ़ें : MP में BJP के स्टार प्रचारकों की सूची से गायब उमा भारती का नाम, प्रत्याशियों की पहली पसंद मोदी-योगी

Advertisement

पांच सीटों पर बदले उम्मीदवार

साथ ही सपा ने पांच सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं. पार्टी ने बिजावर, पृथ्वीपुर, गुन्नौर, देवतालब और गोहद विधानसभा से उम्मीदवारों के नाम बदले हैं. बिजावर से मनोज यादव की जगह रेखा यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. पृथ्वीपुर से शिवांगी यादव की जगह मिनी यादव, गुन्नौर से जितेंद्र कुमार की जगह अमिता बागरी, देवतालब से रामयज्ञ सोंधिया की जगह सीमा तोमर और गोहद से मोहन लाल की जगह जितेंद्र खटिक को टिकट दिया गया है.