MP में श्री अन्न उत्पादक किसानों लिए खुशखबरी, कोदो-कुटकी खरीदी की डेट बढ़ी; सोयाबीन उपार्जन का ऐसा है हाल

MP News: प्रदेश में सोयाबीन की बिक्री के लिए लागू की गई भावांतर योजना में 9 लाख 36 हजार 352 किसानों ने पंजीयन कराया है. सोयाबीन का विक्रय 24 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो 15 जनवरी 2026 तक किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP में श्री अन्न उत्पादक किसानों लिए खुशखबरी, कोदो-कुटकी खरीदी की डेट बढ़ी; सोयाबीन उपार्जन का ऐसा है हाल

MP News: मध्य प्रदेश में किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने कोदो- कुटकी उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी है. इस बार रनी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा 16 जिलों जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मैहर, सतना, मऊगंज, बालाघाट एवं सिवनी में कोदो एवं कुटकी उपार्जन किया जाना है. पहली बार समर्थन मूल्य पर खरीदी का निणर्य मोहन कैबिनेट ने लिया है.पहले खरीफ वर्ष 2025 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 से 24 अक्टूबर 2025 तक पंजीयन किए जाने का निर्णय लिया गया था. अब तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक किया गया है.

साेयाबीन खरीदी का ऐसा है हाल

प्रदेश में सोयाबीन की बिक्री के लिए लागू की गई भावांतर योजना में 9 लाख 36 हजार 352 किसानों ने पंजीयन कराया है. सोयाबीन का विक्रय 24 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो 15 जनवरी 2026 तक किया जाएगा. अभी तक 14 हजार 727 किसानों से 25 हजार 999 टन सोयाबीन खरीदी गई है.

27 अक्टूबर को 7 हजार 981 किसानों से 14 हजार 214 टन सोयाबीन की खरीदी हुई. कृषि उपज मंडी उज्जैन में सर्वाधिक 529, देवास में 512, ताल में 486, इंदौर में 455, खातेगांव में 425, बैरसिया में 396, आगर में 376, सागर में 368, आष्टा में 339 और शाजापुर में 335 टन सोयाबीन की खरीदी हुई. प्रदेश में सोयाबीन की बुवाई का रकवा वर्तमान में 53.20 लाख हेक्टेयर है. इस वर्ष 55.54 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है. सोयाबीन खरीदी के प्रथम मॉडल भाव की घोषणा 7 नवंबर 2025 को की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Government Holiday: 1 नंवबर को छत्तीसगढ़ में रहेगा अवकाश; GAD ने की घोषणा, रजत जयंती वर्ष में होगा राज्योत्सव

Advertisement

यह भी पढ़ें : Samadhan Online: शिकायतों का समाधान करने वाले जिलों को मिलेगा अवॉर्ड, CM ने इतने कर्मचारियों पर लिया एक्शन

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को अब से 1500 रुपये की किस्त; CM मोहन ने कहा अब तक 45 हजार करोड़ रुपये जारी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bonus Payments: 30 नवंबर तक श्रमिकों को जरूर मिलेगा बोनस, श्रम विभाग ने कहा- ऐसे कर सकते हैं शिकायत