South African team visits Gandhi Sagar Sanctuary: पांच सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार और शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर अभ्यारण का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चीता संरक्षण और प्रबंधन के लिए किए गए कार्यों की सराहना की.
चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए मंदसौर पहुंचा दक्षिणी अफ्रीकी दल
वन मंडल अधिकारी संजय रायखेरे द्वारा बताया गया कि पांच सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल ने 6 और 7 नवंबर, 2025 को गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया. उज्जैन के मुख्य वन संरक्षकएम.आर. बघेल, मंदसौर के वन मंडल अधिकारी संजय रायखेरे और गांधी सागर अभयारण्य के अधीक्षकअमित राठौर ने पिछले तीन वर्षों में गांधी सागर में चीता प्रबंधन पर किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रस्तुतियां दीं. इसके बाद चीता परियोजना कार्य क्षेत्र का दौरा किया गया.
चीता संरक्षण और प्रबंधन कार्यों की सराहना की
दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल ने चीता परियोजना के तहत चीता संरक्षण में भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और गांधी सागर अभयारण्य प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की.
दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट एंथनी मिशेल (कार्यालय प्रमुख और उप मंत्री नरेंद्र सिंह के कैबिनेट संपर्क अधिकारी), काम चेट्टी (सेवानिवृत्त अधिकारी), सैम फरेरा (सैनपार्क्स के प्रमुख जीवविज्ञानी), ब्रेट कवरडेल (एजेमवेलो केजेडएन वाइल्डलाइफ में पशु वैज्ञानिक) और जीनेटा सेलियर (सैनबी में वरिष्ठ वैज्ञानिक) शामिल रहे.
वहीं भारतीय प्रतिनिधिमंडल में एस. पी. यादव (प्रबंध निदेशक, इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस - आईबीसीए), शुभरंजन सेन (पीसीसीएफ वन्यजीव और सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू, मध्य प्रदेश), साजिद सुल्तान (एआईजी, एनटीसीए, भारत सरकार) और बिपिन सी.एम. (परियोजना वैज्ञानिक) शामिल रहे. इन सभी ने चीता प्रोजेक्ट क्षेत्र का अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया.