MP News in Hindi : सतना जिले के कोठी कस्बे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने पिता को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वह अपने आंगन में आम का पेड़ लगा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, घटना पांच जनवरी की है. मृतक वीरेन्द्र माली अपने आंगन में आम का पेड़ लगा रहे थे. यह बात उनके बड़े बेटे सुरेन्द्र माली को पसंद नहीं आई. गुस्से में आकर सुरेन्द्र ने पहले गाली-गलौज की और जब पिता ने समझाने की कोशिश की, तो उसने उन्हें धक्का दे दिया. धक्का लगने से वीरेन्द्र माली सिर के बल फर्श पर गिर पड़े. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
इलाज के दौरान गुरुवार को हुई मौत
वीरेन्द्र माली को पहले सतना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें रीवा रेफर किया गया. लेकिन सिर की गंभीर चोट के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के छोटे बेटे देवेन्द्र माली ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी बेटे सुरेन्द्र माली के खिलाफ मामला दर्ज किया. थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि पहले आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पिता की मौत के बाद हत्या की धारा जोड़ दी गई.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सुरेन्द्र माली को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है. घटना के पीछे का कारण बेहद चौंकाने वाला है. बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र माली को घर के आंगन में आम का पेड़ लगाना मंजूर नहीं था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने अपने पिता को धक्का दे दिया.