BJP के प्रशिक्षण शिविर में पहुंच गया 6 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप, ऐसे किया गया काबू

BJP Training Camp : पचमढ़ी में बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को दूसरा दिन रहा है. इस बीच प्रशिक्षण वर्ग के पास करीब 6 फीट का घोड़ा पछाड़ सांप दिखा. हालांकि, तुरंत वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Snake was seen in BJP Training Camp : पचमढ़ी में चल रहे बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान अचानक करीब 6 फीट का घोड़ा पछाड़ सांप देखा गया. यह सांप प्रशिक्षण वर्ग के पास था. हालांकि, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर लिया. रविवार को प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन रहा है. MPT के होटल में बीजेपी के सांसदों, विधायकों और राज्यसभा सांसदों का प्रशिक्षण चल रहा है. सोमवार को प्रशिक्षण का आखिरी दिन होगा.  

आपसी सामंजस्य के साथ काम करने की नसीहत 

दूसरे दिन के प्रशिक्षण वर्ग में बीजेपी नेताओं को आपसी सामंजस्य के साथ काम करने की नसीहत दी गई है. नेताओं को आपसी मतभेद खत्म कर समन्वय के साथ काम करने के लिये कहा गया. स्टाफ का चयन सोच समझ कर करने और ऑफिस में अच्छे लोगों को बैठाने के बारे में बताया.एससी-एसटी प्रभाव वाली सीटों पर भी चर्चा की गई.

भाजपा की कार्य पद्धति के बारे में बताया गया. ऑफिस मैनेजमेंट, मोबाइल मैनर और सामाजिक शिष्टाचार की भी सीख दी गई. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने ऑफिस मैनेजमेंट सिखाया,उन्होंने अपने ऑफिस का वीडियो भी दिखाया. ऑफिस मैनेजमेंट, ऑफिस स्टाफ के साथ अन्य बातें बताईं..

शिविर में  जानें किसने किस बारे में दी जानकारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भाजपा की कार्य पद्धति समझाई, केंद्रीय मंत्री CR पाटिल सांसद, विधायकों को ऑफिस मैनेजमेंट और मोबाइल मैनर, सामाजिक शिष्टाचार के बारे में जानकारी दी. 

Advertisement

सीएम मोहन यादव 2003 से 2025 तक की बीजेपी की यात्रा के बारे में बताया.विकसित मध्य प्रदेश 2047 के अवसर और चुनौती पर बात की. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े सोशल मीडिया, मीडिया को लेकर स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विमर्श बनाने में विधायकों, सांसदों की भूमिका पर चर्चा की. बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश संगठन की प्रक्रिया समस्याएं समाधान पर जानकारी दी .

ये भी पढ़ें-  नक्सल पर नकेल के बाद आदिवासियों पर नया अत्याचार, रायपुर से आए बाउंसरों ने किया चार आदिवासियों का अपहरण

Advertisement

ये भी पढ़ें- Kanha Tiger Reserve बाघों का सर्वश्रेष्ठ आवास क्षेत्र घोषित, इस रिपोर्ट में किया गया दावा; सीएम ने दी बधाई

Topics mentioned in this article