Snake Treatment: सांप का रेस्क्यू; JCB के चपेट में आया कोबरा, 80 टांके लगाकर डॉक्टर ने बचाई जान

Snake Rescue And Treatment: एक्सपर्ट के अनुसार दुनिया में कोबरा सांप की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें सबसे प्रसिद्ध भारतीय कोबरा और किंग कोबरा हैं. किंग कोबरा और सामान्य कोबरा अलग-अलग वंश के होते हैं. ये नाजा वंश से संबंधित हैं, ये अक्सर इंसानी आबादी वाले कृषि क्षेत्रों में पाए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Snake Treatment: सांप का रेस्क्यू; JCB के चपेट में आए कोबरा को 80 टांके लगाकर डॉक्टर ने बचाई जान

Snake Rescue And Treatment: सांप देखते ही लोग डर के कारण उसे मारने पर उतारू हो जाते है, लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain News) में एक सांप (Snake) के गंभीर घायल होने पर सर्प मित्र (Sarp Mitra) उसे पशु चिकित्सालय ले गए. वेटनरी हॉस्पिटल में डॉक्टर ने सांप को 80 टांके लगाकर बचाया. दरअसल इन दिनों विक्रम नगर इंडस्ट्रियल क्षेत्र निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान मंगलवार रात एक कोबरा प्रजाति का सांप जेसीबी की चपेट में आ गया था.

सिर पर लगी गंभीर चोट

हादसे में गंभीर हुआ घायल क्षेत्र में ही घूम रहा था. यह देख लोगों ने सर्प मित्र राहुल और मुकुल को सूचना दी. जिस पर दोनों मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सांप को उदयन मार्ग स्थित पशु चिकित्सालय ले गए. जहां पशु चिकित्सक डॉक्टर मुकेश जैन ने देखा कि सांप के सिर व पीछे काफी चोट लगी हैं. इलाज के दौरान डॉ जैन ने सांप का दो घंटे तक जटिल आपरेशन कर 80 टांके लगाए. जिसके बाद सांप को सर्प मित्रों को दे दिया. सांप अब स्वस्थ अवस्था में है. आपरेशन में रवि राठौर, प्रशांत परिहार व अन्य कर्मचारी भी शामिल थे.

एलापिडे प्रजाति का है सांप

डॉ जैन के अनुसार दुनिया में कोबरा सांप की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिनमें सबसे प्रसिद्ध भारतीय कोबरा और किंग कोबरा हैं. किंग कोबरा और सामान्य कोबरा अलग-अलग वंश के होते हैं. ये नाजा वंश से संबंधित हैं, ये अक्सर इंसानी आबादी वाले कृषि क्षेत्रों में पाए जाते हैं. घायल सांप एलापिडे प्रजाति का बताया जाता हैं.

यह भी पढ़ें : VIT Bhopal: छात्रों का बवाल; अब VIT यूनिवर्सिटी के फैकल्टी का मिला शव, जानिए पूरा मामला

Advertisement

यह भी पढ़ें : Minor Girl Rape Case: दोस्त की बेटी के साथ किया गलत काम; वीडियो भी बनाए, अब दुष्कर्मी को आजीवन कारावास

यह भी पढ़ें : VIT कॉलेज में बवाल; 5 दिन की छुट्‌टी, भोजन-पानी की लड़ाई! स्टूडेंट ने बसों में आग लगाई, कांग्रेस ये मांग उठाई

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cyber Fraud: झूठी ‘आतंकी फंडिंग' धमकी से घबराए सीनियर वकील ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ये लिखा