Giant Snake: सीनियर IAS अफसर 4 घंटे तक अपनी गाड़ी में जहरीले सांप को लेकर घूमते रहे, जैसे पड़ी नजर तो...

Snake In a Car, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पता चला कि तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर की सरकारी गाड़ी में एक जहरीला सांप घुसा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Huge Snake: भोपाल (Bhopal) में मंत्रालय के वीवीआईपी ड्रॉपेंड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर (Raghuraj MR) की सरकारी गाड़ी में सांप (Snake) मिलने की खबर आई. यह घटना वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) की बिल्डिंग नंबर II (वीबी-2) के सामने हुई.

सचिव रघुराज एमआर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं की बैठक में शामिल होने राजभवन गए थे. बैठक के बाद जब वे मंत्रालय पहुंचे, तो ड्राइवर ने गाड़ी संख्या MP02-ZA0939 में सांप देखा. गाड़ी में सांप की जानकारी मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट टीम (एसडीआरएफ) को सूचित किया. टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला. यह घटना वल्लभ भवन के गेट नंबर 9 के पास घटी. सांप दिखने के बाद गेट पर एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई.

Advertisement

4 घंटे तक गाड़ी में रहा सांप

बताया गया कि सांप करीब 4 घंटे तक गाड़ी के अंदर मौजूद था. गाड़ी को पहले गेट पर खड़ा किया गया था, जहां से सांप बोनट में घुस गया. घटना के दौरान, सचिव रघुराज एमआर लंच के लिए दूसरी गाड़ी से अपने आवास चले गए. वहीं, सुरक्षाकर्मी और एसडीआरएफ की टीम सांप को पकड़ने में जुटी रही. दरअसल, मंत्रालय और इसके आसपास के इलाकों में घनी झाड़ियां होने की वजह से जहरीले जानवरों का दिखना आम हो गया है. पिछले कुछ समय में सांपों के ministry परिसर में दिखने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जहरीले जानवरों के कारण सुरक्षा कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Satna Airport: खत्म हुआ इंतजार, सतना एयरपोर्ट तैयार, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से कर सकेंगे हवाई सफर
 

Advertisement

नगर निगम से की जा चुकी हैं शिकायतें

सामान्य प्रशासन विभाग ने कई बार नगर निगम को इन घटनाओं को रोकने के लिए पत्र लिख चुका है. हालांकि, इसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. ऐसे में इस घटना ने एक बार फिर से मंत्रालय में सुरक्षा और प्रबंधन पर बड़ा सवाल निशान लगा दिया है. साथ ही, आसपास के इलाके की साफ-सफाई और झाड़ियों को हटाने की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया है. 

यह भी पढ़ें- MP News: राजभवन में कुलगुरुओं की बैठक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर राज्यपाल और CM ने दिए ये निर्देश

Topics mentioned in this article