Khargone: पंजाब से हथियार खरीदने MP आए 2 स्मगलर, 11 पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

MP News: पंजाब से हथियार खरीदने खरगोन आए दो आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ाए आरोपी के पास से 11 अवैध हथियार बरामद हुए हैं,जिसकी कीमत 2.35 लाख रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खरगोन:

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पंजाब के एक व्यक्ति को रविवार के दिन 11 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास यूरोपियन कंट्री का पासपोर्ट भी था. हालांकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया. पकड़ाए आरोपी के पास से मिले हथियारों की कीमत 2.35 लाख रुपये है. आरोपी को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगावा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.

11 अवैध हथियार बरामद

गोगावा थाना पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए खंडवा-वडोदरा राजमार्ग पर ग्राम बिलाली के समीप एक कार को रोका. वहीं कार की तलाशी के दौरान 11 अवैध हथियार मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है.

हथियारों की कीमत 2.35 लाख रुपये

आरोपी के पास से 11 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें 7 देशी पिस्टल और 4 देशी कट्टे हैं. जानकारी के अनुसार, इस अवैध हथियार की कीमत करीब दो लाख 35 हजार रुपये हैं. आरोपी को गोगांवा थाने के बिलाली गांव के पास स्विफ्ट कार से जाते हुए पुलिस ने पकड़ा है. 

मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी फरार

पकड़ा गया आरोपी गगनदीप पंजाब के बालाचौर का निवासी है. हालांकि उनमें से एक व्यक्ति सुनील मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस सुनील की तलाशी में जुटी हुई है. 

Advertisement

पंजाब से आया था हथियार खरीदने

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि पंजाब के बालाचौर निवासी गगनदीप को गोगावां पुलिस थाना क्षेत्र के बिलाली गांव में उसकी कार रोककर गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने कहा, 'हमने उसके पास से सात देशी पिस्तौल और चार बंदूकें जब्त कीं. उसका साथी सुनील भागने में सफल रहा. वे बंदूकें खरीदने आए थे. स्थानीय आपूर्तिकर्ता विशाल सिकलीगर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जो गोगावां के सिगनूर गांव का निवासी है.'

Advertisement

ये भी पढ़े: Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल के चपेट में आकर जवान घायल, सर्चिंग पर निकली थी टीम

Topics mentioned in this article