शिवपुरी : स्मैक तस्कर गिरोह में पति-पत्नी शामिल; पुलिस ने किया गिरफ्तार, छानबीन जारी 

Drug Smuggler : नशा तस्करों के गिरोह में शामिल होकर पति-पत्नी दोनों अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे. ताजा मामला शिवपुरी जिले से आया. पुलिस ने दोनों को 10 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime News :  एमपी के शिवपुरी की करेरा पुलिस ने 51 ग्राम स्मैक के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है. पति-पत्नी का यह स्मैक तस्कर गिरोह लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गुना से स्मैक की खेप लाकर शिवपुरी जिले में यह पति-पत्नी स्मैक की तस्करी करते थे, शिवपुरी की करेरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें कानूनी घेर में लिया है.

पहले से दर्ज हैं 6 मामले

करेरा पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आपस में पति-पत्नी हैं, और स्मैक की तस्करी का कारोबार करते थे.  इन दोनों के नाम मनोज भंडारी और वर्षा गुप्ता बताए गए हैं. जानकारी में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए मनोज गुप्ता उर्फ भंडारी के खिलाफ पहले से 6 मामले एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस कर रही छानबीन

दोनों ने पूछताछ में यह तो बताया है कि यह स्मैक गुना से लेकर आए थे लेकिन गुना मे इनको स्मैक कहां से मिली यह अभी तक उन्होंने नहीं बताया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दोनों शिवपुरी जिले की करेरा तहसील में कहां सप्लाई करने वाले थे और उनकी स्मैक का खरीदार कौन था बताना जरूरी है कि पुलिस स्मैक के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए कई मामले उजागर कर चुकी है. लेकिन अब तक बड़ी मछली पुलिस के हाथ से दूर बनी है.हमें जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली कि पति-पत्नी स्मैक लेकर गुना से करेरा में बेचने की फिराक में है, तो हमने अंकुश लगाकर इन दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से 51 ग्राम स्मैक बरामद की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्रूरता ! पुलिस ने पकड़ी 315 बकरियां, कमरे में किया बंद, दम घुटने से मर गईं 70-80 बकरियां

Advertisement

सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू 

 विनोद छाबई (करेरा थाना प्रभारी शिवपुरी)  ने कहा- हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गुना में यह स्मैक कहां से लेकर आए और शिवपुरी में कहां बेचने वाले थे फिलहाल जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- शिवपुरी में बड़ा सड़क हादसा, दो भाइयों की मौके पर मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले बहन ने तोड़ा दम


 

Topics mentioned in this article