Skydiving in Ujjain: मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश में विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है. जल्द ही फिर से महाकाल की नगरी में हवाई रोमांच मिलने वाला है. मध्य प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश को प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने हेतु विभिन्न आयोजन एवं गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाने के उद्देश्य से उज्जैन में स्काई-डाइविंग के पाँचवे संस्करण का आयोजन 12 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक दताना एयरस्ट्रिप, उज्जैन में किया जाएगा. इस वर्ष उज्जैन में दो माह की अवधि के लिए पर्यटक 10,000 फीट की ऊँचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को नए और रोमांचकारी दृष्टिकोण से देखने का अवसर प्राप्त करेंगे.
कैसे होगी बुकिंग?
राज्य मंत्री लोधी ने बताया कि स्काई-डाइविंग फेस्टिवल के चार सफल संस्करणों और एडवेंचर गतिविधियों के प्रति पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष पाँचवे संस्करण का आयोजन (लगभग दो माह के लिए) किया जा रहा है. विगत चार संस्करणों में 700 से अधिक पर्यटकों ने इस राेमांचक गतिविधि का आनंद लिया है. दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर प्रेमी आसमान में उड़ने के रोमांच का अनुभव कर सकेंगे. स्काई डाइविंग का शुल्क तीस हज़ार रुपये प्लस जीएसटी एवं समय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. इच्छुक प्रतिभागी बुकिंग www.skyhighindia.com पर कर सकते हैं.
एक समय में 2 प्रतिभागी, 2 प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स के सहयोग से स्काई डाइविंग कर सकेंगे. भविष्य में स्काई डाइविंग के साथ अन्य एयर-बेस्ड गतिविधियाँ भी शुरू की जाएंगी.
आधुनिक और बेहद सुरक्षित होगी राइड
स्काई डाइविंग का संचालन Directorate General of Civil Aviation (DGCA) एवं United States Parachute Association (USPA) द्वारा प्रमाणित संस्था स्काई-हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है. स्काई डाइविंग में उपयोग किए जाने वाले एयरक्राफ्ट का पंजीकरण नागरिक विमानन निदेशालय से सुनिश्चित है. संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित स्काई डाइवर एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ गतिविधि संचालित की जाएगी, जिससे प्रतिभागियों को सुरक्षित और यादगार अनुभव प्राप्त हो सके.
अन्य एडवेंचर गतिविधियों का भी आयोजन
पर्यटक और एडवेंचर लवर्स जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज (9 से 19 जनवरी 2026), फोरसिथ ट्रेल रन (8 फरवरी 2026), फोरसिथ ट्रेक (24 से 26 जनवरी 2026), बर्ड वॉक (वन विहार भोपाल, बिसन खेड़ी, दौलत बड़ौदा इंदौर, पोआमा नर्सरी छिंदवाड़ा), पेंच ट्रैकिंग ट्रेल सहित कई रोमांचकारी गतिविधियों का अनुभव भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : भोपाल में कश्मीर का अनुभव; झीलों की नगरी को मिली "शिकारा" की सौगात; CM ने दिखाई हरी झंड़ी
यह भी पढ़ें : Kuno के “वीरा” व उसके दो शावक अब खुले जंगल में; CM ने कहा- MP का चीता मुरैना से राजस्थान तक दौड़ लगाता है
यह भी पढ़ें : Innovation: गणित की जटिलता हुई दूर; छत्तीसगढ़ के इस मैथ्स पार्क में खेल-खेल में सीख रहे Math Science
यह भी पढ़ें : International Cheetah Day: 3 साल में चीतों की संख्या हुई 32; MP में सफल रहा प्रोजेक्ट चीता, CM-PM ने दी बधाई